लॉगिन

इंडियन मोटरसाइकल 19 अगस्त को भारत में लॉन्च करेगी 2 नई दमदार बाइक्स

इंडियन की दोनों मोटरसाइकल को अब आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा जबकि कंपनी ने दिसंबर 2018 में ही इन दोनों मोटरसाइकल के दाम सामने ला दिए थे.
Calendar-icon

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

clock-icon

2 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 5, 2019

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    इंडियन मोटरसाइकल इंडिया ने 19 अगस्त 2019 को इंडियन FTR 1200 S और इंडियन FTR 1200 S रेस रेप्लिका भारत में लॉन्च करने की घोषणा की है. इन दोनों मोटरसाइकल को अब आधिकारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा जबकि कंपनी ने दिसंबर 2018 में ही इन दोनों मोटरसाइकल के दाम सामने ला दिए थे, इनमें इंडियन FTR 1200 S की भारत में एक्सशोरूम कीमत 14.99 लाख रुपए है, वहीं इंडियन FTR 1200 S रेस रेप्लिका की एक्सशोरूम कीमत 15.49 लाख रुपए है. ये लॉन्च पे पता चलेगा की दाम अब भी समान हैं या इनमें कोई बदलाव हुआ है. कंपनी ने इन दोनों बाइक्स के लिए बुकिंग दिसंबर 2018 में ही शुरू कर दी थी और अगर आप इनमें से किसी को बुक करना चाहते हैं तो डीलरशिप पर 2 लाख रुपए टोकन मनी जमा करके बुक कर सकते हैं.

    t3d832ms4.3-इंच कलर टचस्क्रीन इंस्ट्रुमेंट कंसोल

    चैंपियनशिप जीतने वाली FTR 750 फ्लैट-ट्रैक रेस बाइक से प्रेरित FTR सीरीज़ में नया 1,203cc का लिक्विड-कूल्ड, V-ट्विन इंजन दिया गया है जो 120 bhp पावर और 112.5 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है, इंडियन मोटरसाइकल इंडिया ने इस इंजन को 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है. FTR 1200 S में कई सारे प्रिमियम फीचर्स दिए गए हैं जिनमें बॉश स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ सिक्स-एक्सिस इनर्शियल सेंसर, कई राइडिंग मोड्स शामिल हैं जो 4.3-इंच के कलर टचस्क्रीन इंस्ट्रुमेंट कंसोल से कंट्रोल किए जाते हैं.

    ये भी पढ़ें : नई डुकाटी मल्टीस्ट्रेडा 1260 एन्ड्यूरो भारत में की गई लॉन्च, कीमत ₹ 19.99 लाख

    j4ikv3i4डीलरशिप पर 2 लाख रुपए टोकन मनी जमा करके बुक कर सकते हैं

    रिपोर्ट्स की मानें तो नए मॉडल्स के लिए बने प्लैटफॉर्म पर आधारित पहली बाइक FTR 1200 है. अगले साल तक इस मोटरसाइक के स्ट्रीटफाइटर स्टाइल मॉडल को भी बाज़ार में लॉन्च करने का अनुमाल लगाया जा रहा है. इसके अलावा 2021 तक इंडियन मोटरसाइकल एडवेंचर टूरिंग मॉडल वाली FTR 1200 अपने बाइक लाइन-अप में शामिल कर सकती है. इस मोटरसाइकल के स्ट्रीटफाइटर वर्ज़न का नाम संभवतः FTR 1200 स्पोर्ट होगा और इसके एडवेंचर टूरर मॉडल का नाम इंडियन FTR 1200 रैली हो सकता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    लोकप्रिय इंडियन मॉडल्स

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें