carandbike logo

ईसुज़ू मोटर्स ने भारत में खोला अपना पहला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Isuzu Motors Sets Up Its First Manufacturing Facility in India
ईसुज़ू मोटर्स ने भारत में अपना पहला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट खोल दिया है। ये प्लांट आंध्र प्रदेश के श्रीसिटी में स्थित है और इसी प्लांट में कंपनी ने पहली मेड-इन-इंडिया ईसुज़ू डी-मैक्स वी-क्रॉस को भी तैयार किया है।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 28, 2016

हाइलाइट्स

    ईसुज़ू मोटर्स ने भारत में अपना पहला मैन्युफैक्चरिंग प्लांट खोल दिया है। ये प्लांट आंध्र प्रदेश के श्रीसिटी में स्थित है और इसी प्लांट में कंपनी ने पहली मेड-इन-इंडिया ईसुज़ू डी-मैक्स वी-क्रॉस को भी तैयार किया है।

    आपको बता दें कि भारत में ईसुज़ू नई नहीं है। सबसे पहले ये कंपनी हिंदुस्तान मोटर्स के एंबेसडर के लिए इंजन सप्लाई करती थी। फिलहाल, कंपनी भारत में ईसुज़ू एमयू-7 एसयूवी के साथ डी-मैक्स रेंज की पिक-अप ट्रक की बिक्री करती है।

    ईसुज़ू का ये प्लांट 107 एकड़ में फैला है जिसमें हर साल 50,000 से लेकर 1,20,000 यूनिट तैयार किए जा सकेंगे। इस प्लांट में ईसुज़ू डी-मैक्स पिक-अप ट्रक का भी निर्माण किया जाएगा। अब इस गाड़ी को 70 फीसदी भारत में तैयार किया जाएगा।
     
    ईसुज़ू डी-मैक्स वी-क्रॉस

    ईसुज़ू डी-मैक्स वी-क्रॉस

    जापान की इस ऑटो कंपनी ने इस योजना में 3,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इस प्लांट के उद्घाटन के मौके पर ईसुज़ू मोटर्स लिमिटेड के प्रेसिडेंट मासानोरी कातायामा ने कहा, 'हम भारत में मैन्युफैक्चरिंग प्लांट का निर्माण कर के बेहद खुश हैं। भारत ऑटोमोबिल के लिए एक बड़ा मार्केट और विश्व की उभरती हुई आर्थिक ताकत है। भारत हमारे ग्लोबल ग्रोथ स्ट्रैटेजी का महत्वपूर्ण हिस्सा है। ये नया प्लांट ना सिर्फ भारतीय बाज़ार की ज़रूरतों को पूरा करेगा बल्कि भविष्य में ये कंपनी के ग्लोबल ऑपरेशन का भी हिस्सा बनेगा।'
    Calendar-icon

    Last Updated on April 28, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय इसुज़ू मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल