जगुआर एफ-पेस भारत में लॉन्च, कीमत 68.40 लाख रुपये से शुरू
जगुआर ने अपनी पहली एसयूवी एफ-पेस को भारत में लॉन्च कर दिया है। जगुआर एफ-पेस की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 68.40 लाख रुपये रखी गई है।
हाइलाइट्स
- जगुआर एफ-पेस की भारत में कीमत 68.40 लाख रुपये रखी गई है
- जगुआर एफ-पेस दो डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है
- आधिकारिक तौर पर एफ-पेस को 20 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा
जगुआर ने अपनी पहली एसयूवी एफ-पेस को भारत में लॉन्च कर दिया है। जगुआर एफ-पेस की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 68.40 लाख रुपये रखी गई है। जगुआर एफ-पेस दो डीज़ल ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी जिसे Prestige, R Sport और First Edition नाम दिया गया है।
जगुआर एफ-पेस के Prestige वेरिएंट की कीमत 68.40 लाख रुपये, R Sport की कीमत 74.50 लाख रुपये और First Edition की कीमत 1.12 करोड़ रुपये (सभी कीमत एक्स-शोरूम) रखी गई है। आपको बता दें कि जगुआर एफ-पेस को 20 अक्टूबर को मुंबई में आयोजित एक समारोह में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा।
जगुआर एफ-पेस दो डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी जिसमें एक 2.0-लीटर डीज़ल इंजन है जो 180 बीएचपी का पावर और 430Nm का टॉर्क देता है। कंपनी का दावा है कि इस इंजन के साथ ये एसयूवी महज़ 8.7 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति लीटर की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटे की है। वहीं दूसरी तरफ ये गाड़ी एक 3.0-लीटर V6 डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ भी आएगी जो 300 बीएचपी का पावर और 700Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ ये एसयूवी महज़ 6.2 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है और इसकी टॉप स्पीड 241 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
इन दोनों ही इंजन को 8-स्पीड ZF ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। इसके अलावा गाड़ी में AWD का भी ऑप्शन दिया गया है। कंपनी फरवरी 2017 में इस एसयूवी को 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन में भी उतारेगी जो 240 बीएचपी का पावर देगा। जगुआर एफ-पेस का मुकाबला पोर्श मकान, बीएमडब्ल्यू एक्स3, मर्सिडीज़ बेंज़ जीएलसी, से होगा।
जगुआर एफ-पेस के Prestige वेरिएंट की कीमत 68.40 लाख रुपये, R Sport की कीमत 74.50 लाख रुपये और First Edition की कीमत 1.12 करोड़ रुपये (सभी कीमत एक्स-शोरूम) रखी गई है। आपको बता दें कि जगुआर एफ-पेस को 20 अक्टूबर को मुंबई में आयोजित एक समारोह में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा।
जगुआर एफ-पेस दो डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी जिसमें एक 2.0-लीटर डीज़ल इंजन है जो 180 बीएचपी का पावर और 430Nm का टॉर्क देता है। कंपनी का दावा है कि इस इंजन के साथ ये एसयूवी महज़ 8.7 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति लीटर की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटे की है। वहीं दूसरी तरफ ये गाड़ी एक 3.0-लीटर V6 डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ भी आएगी जो 300 बीएचपी का पावर और 700Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ ये एसयूवी महज़ 6.2 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है और इसकी टॉप स्पीड 241 किलोमीटर प्रति घंटे की है।
इन दोनों ही इंजन को 8-स्पीड ZF ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। इसके अलावा गाड़ी में AWD का भी ऑप्शन दिया गया है। कंपनी फरवरी 2017 में इस एसयूवी को 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन में भी उतारेगी जो 240 बीएचपी का पावर देगा। जगुआर एफ-पेस का मुकाबला पोर्श मकान, बीएमडब्ल्यू एक्स3, मर्सिडीज़ बेंज़ जीएलसी, से होगा।
Last Updated on October 6, 2016
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.