carandbike logo

जगुआर एफ-पेस भारत में लॉन्च, कीमत 68.40 लाख रुपये से शुरू

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Jaguar F-Pace Launched In India; Prices Start From ₹ 68.40 Lakh Hindi
जगुआर ने अपनी पहली एसयूवी एफ-पेस को भारत में लॉन्च कर दिया है। जगुआर एफ-पेस की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 68.40 लाख रुपये रखी गई है।
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 6, 2016

हाइलाइट्स

  • जगुआर एफ-पेस की भारत में कीमत 68.40 लाख रुपये रखी गई है
  • जगुआर एफ-पेस दो डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है
  • आधिकारिक तौर पर एफ-पेस को 20 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा
जगुआर ने अपनी पहली एसयूवी एफ-पेस को भारत में लॉन्च कर दिया है। जगुआर एफ-पेस की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 68.40 लाख रुपये रखी गई है। जगुआर एफ-पेस दो डीज़ल ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी जिसे Prestige, R Sport और First Edition नाम दिया गया है।

जगुआर एफ-पेस के Prestige वेरिएंट की कीमत 68.40 लाख रुपये, R Sport की कीमत 74.50 लाख रुपये और First Edition की कीमत 1.12 करोड़ रुपये (सभी कीमत एक्स-शोरूम) रखी गई है। आपको बता दें कि जगुआर एफ-पेस को 20 अक्टूबर को मुंबई में आयोजित एक समारोह में आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाएगा।
 
jaguar f pace handling 827x510

जगुआर एफ-पेस दो डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी जिसमें एक 2.0-लीटर डीज़ल इंजन है जो 180 बीएचपी का पावर और 430Nm का टॉर्क देता है। कंपनी का दावा है कि इस इंजन के साथ ये एसयूवी महज़ 8.7 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति लीटर की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटे की है। वहीं दूसरी तरफ ये गाड़ी एक 3.0-लीटर V6 डीज़ल इंजन ऑप्शन के साथ भी आएगी जो 300 बीएचपी का पावर और 700Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ ये एसयूवी महज़ 6.2 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ती है और इसकी टॉप स्पीड 241 किलोमीटर प्रति घंटे की है।

इन दोनों ही इंजन को 8-स्पीड ZF ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। इसके अलावा गाड़ी में AWD का भी ऑप्शन दिया गया है। कंपनी फरवरी 2017 में इस एसयूवी को 2.0-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन में भी उतारेगी जो 240 बीएचपी का पावर देगा। जगुआर एफ-पेस का मुकाबला पोर्श मकान, बीएमडब्ल्यू एक्स3, मर्सिडीज़ बेंज़ जीएलसी, से होगा।
Calendar-icon

Last Updated on October 6, 2016


Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

लोकप्रिय जगुआर मॉडल्स

अपकमिंग मॉडल