जावा 42 बॉबर ब्लैक मिरर वेरिएंट लॉन्च हुआ, कीमत Rs. 2.25 लाख
हाइलाइट्स
जावा ने भारत में 42 बॉबर का नया रंग वेरिएंट लॉन्च किया है. ब्लैक मिरर कहे जाने वाले मोटरसाइकिल के इस मॉडल में कुछ बदलाव किए गए हैं जैसे कि नए अलॉय व्हील्स के साथ एक बिल्कुल नया रंग. रु 2.25 लाख (एक्स-शोरूम) की कीमत पर, यह अब बिक्री पर 42 बॉबर का सबसे महंगा मॉडल है जिसकी कीमत जैस्पर रेड वेरिएट से रु 10,000 ज़्यादा है.
हाल ही सवारी में सुधार के लिए मोटरसाइकिल के पिछले मोनोशॉक को फिर से डिजाइन किया है.
मोटरसाइकिल के पेट्रोल टैंक को डुअल-टोन पेंट स्कीम में तैयार किया गया है, जिसमें बीच में काली पट्टी के साथ क्रोम वाले किनारे शामिल हैं. बाइक के बाकी हिस्सों में भी ऐसे ही रंग हैं, जिसमें सामने और पीछे के मडगार्ड क्रोम में और इंजन कवर काले रंग में दिए है. मोटरसाइकिल के अन्य वेरिएंट्स से उलट, ब्लैक मिरर में ट्यूबलेस डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और एक नया इंजन और गियर कवर लगा है.
यह भी पढ़ें: येज्दी स्क्रैबलर और एडवेंचर को नए रंग विकल्प मिले
जावा 42 बॉबर 334 सीसी इंजन पर चलती है जो 29.5 बीएचपी और 32.74 एनएम टॉर्क पैदा करता है. इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है और इसे असिस्ट और स्लिपर क्लच के साथ पेश किया जाता है. हाल ही सवारी में सुधार के लिए मोटरसाइकिल के पिछले मोनोशॉक को फिर से डिजाइन किया है.
Last Updated on September 7, 2023