जावा फोर्टी टू पर आधारित स्क्रैंबलर मोटरसाइकिल परीक्षण के वक्त भारत में दिखी
हाइलाइट्स
जावा आने वाले समय में नई स्क्रैंबलर मोटरसाइकिल लॉन्च कर सकती है जो जावा फोर्टी टू पर आधारित होगी. इस मोटरसाइकिल का स्टिकर्स से ढंका टैस्ट मॉडल महाराष्ट्र में पुणे के नज़दीक हाल में नज़र आया है. इंटरनेट पर सामने आई फोटो को देखें तो यह साफ है कि स्क्रैंबलर मॉडल जावा फोर्टी टू पर आधारित है. इंजन लेआउट के साथ इंजन कवर्स और बाकी कई पुर्ज़े फोर्टी टू से मिलते हैं जिनमें मडगार्ड, फ्यूल टैंक, व्हील्स और सस्पेंशन तक शामिल हैं. यह नई 2021 जावा फोर्टी टू पर बनाई जा रही है जिसे भारत में पिछले महीने ही लॉन्च किया गया है. बाइक के डुअल-पर्पज़ टायर्स, फोर्क गेटर्स, ऑफ-रोड स्टाइल की सीट और खुला हुआ पिछला हिस्सा मिलकर इसे एक स्क्रैंबलर मोटरसाइकिल बना रहे हैं.
ये भी पढ़ें : 2021 डुकाटी स्क्रैंबलर नाइटशिफ्ट, स्क्रैंबलर डैज़र्ट स्लैड भारत में की गई लॉन्च
जावा इंडिया की तरफ से फोर्टी टू पर आधारित स्क्रैंबलर मोटरसाइकिल के लॉन्च के समय को लेकर अबतक कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है. हालांकि हमारा मानना है क्लासिक लेजेंड्स इस साल के अंत में कहीं नई स्क्रैंबलर मोटरसाइकिल भारतीय बाज़ार में पेश करेगी. हमारा यह भी मानना है कि नई सक्रैंबलर मोटरसाइकिल की जगह सामान्य फोर्टी टू और जावा 300 के बीच होगी. अनुमान लगाया जा रहा है कि नए मॉडल की कीमत जावा फोर्टी टू से कुछ ज़्यादा होगी.
सोर्सः BikeWale