जीप ग्रैंड चेरोकी और रैंगलर भारत में लॉन्च, कीमत 71.59 लाख रुपये से शुरू
जीप ने आखिरकार भारत में अपना कारोबार आधिकारिक तौर पर शुरू कर दिया है। इसी के साथ कंपनी ने अपनी दो नई एसयूवी को भी भारत में लॉन्च कर दिया है जिसमें जीप रैंगलर अनलिमिटेड और जीप ग्रैंड चेरोकी शामिल है।
हाइलाइट्स
- जीप इंडिया ने भारत में तीन नई एसयूवी लॉन्च की है।
- इन तीनों एसयूवी को सीबीयू रूट से भारत लाया जाएगा।
- कंपनी इस साल के अंत तक 10 नए शोरूम खोलेगी।
जीप ने आखिरकार भारत में अपना कारोबार आधिकारिक तौर पर शुरू कर दिया है। इसी के साथ कंपनी ने अपनी दो नई एसयूवी को भी भारत में लॉन्च कर दिया है जिसमें जीप रैंगलर अनलिमिटेड और जीप ग्रैंड चेरोकी शामिल है। जीप रैंगलर अनलिमिटेड की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत ₹ 71,59,104 और जीप ग्रैंड चेरोकी की ₹ 1,03,39,919 रखी गई है। वहीं, ग्रैंड चेरोकी एसआरटी की कीमत ₹ 1,12,07,825 रखी गई है।
जीप की गाड़ियां ऑफ-रोडिंग के लिए मशहूर हैं। इस अमेरिकी कंपनी ने जोधपुर पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में इन तीन एसयूवी को लॉन्च किया। ये एसयूवी उन लोगों को पसंद आएगी जो लग्ज़री कार के अलावा एक आक्रामक और अच्छी दिखने वाली एसयूवी को अपनी गैराज की शान बनाना चाहते हैं।
वहीं, जीप ग्रैंड चेरोकी में 3.0-लीटर टर्बो डीज़ल इंजन लगा है जो 240 बीएचपी का पावर देता है। ये गाड़ी 12.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसी गाड़ी एक के और वर्जन ग्रैंड चेरोकी एसआरटी में 6.4 लीटर V8 इंजन लगाया गया है जो 470 बीएचपी का पावर देता है। जीप ग्रैंड चेरोकी को मॉडर्न लुक दिया गया है जो भारतीय ग्राहकों को पंसद आ सकता है।
जीप ने मुंबई, चेन्नई, दिल्ली और अहमदाबाद में अपने शोरूम खोले हैं। अगले फेज़ में कंपनी 10 नए शोरूम खोलने की तैयारी कर रही है। अब देखना ये होगा कि कीमत और गाड़ी की परफॉर्मेंस को देखते हुए भारत में जीप को कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।
जीप की गाड़ियां ऑफ-रोडिंग के लिए मशहूर हैं। इस अमेरिकी कंपनी ने जोधपुर पैलेस में आयोजित कार्यक्रम में इन तीन एसयूवी को लॉन्च किया। ये एसयूवी उन लोगों को पसंद आएगी जो लग्ज़री कार के अलावा एक आक्रामक और अच्छी दिखने वाली एसयूवी को अपनी गैराज की शान बनाना चाहते हैं।
जीप रैंगलर अनलिमिटेड में 4-सिलिंडर, 2.8-लीटर इंजन लगा है जो 200 बीएचपी का अधिकतम पावर और 460Nm का टॉर्क देता है। इस गाड़ी में 4-व्हील ड्राइव की सुविधा है और इसमें ऑफ-रोडिंग के लिए खास टायर्स लगाए गए हैं।
वहीं, जीप ग्रैंड चेरोकी में 3.0-लीटर टर्बो डीज़ल इंजन लगा है जो 240 बीएचपी का पावर देता है। ये गाड़ी 12.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसी गाड़ी एक के और वर्जन ग्रैंड चेरोकी एसआरटी में 6.4 लीटर V8 इंजन लगाया गया है जो 470 बीएचपी का पावर देता है। जीप ग्रैंड चेरोकी को मॉडर्न लुक दिया गया है जो भारतीय ग्राहकों को पंसद आ सकता है।
जीप ने मुंबई, चेन्नई, दिल्ली और अहमदाबाद में अपने शोरूम खोले हैं। अगले फेज़ में कंपनी 10 नए शोरूम खोलने की तैयारी कर रही है। अब देखना ये होगा कि कीमत और गाड़ी की परफॉर्मेंस को देखते हुए भारत में जीप को कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।
Last Updated on August 30, 2016
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.