जीप ने कारों की कीमतों में की Rs. 18.50 लाख तक बंपर कटौती, जानें किस मॉडल के कितने घटे दाम
जीप ने भारत में अपने कुछ वाहनों को छोड़कर बाकी सभी व्हीकल्स की कीमतों में भारी कटौती की है. कंपनी ने अपने वाहनों पर 18.5 लाख रुपए तक प्राइस कट किया है. जीप ने न सिर्फ गाड़ियों की कीमतें कम की हैं, बल्कि कई बड़े और कारगर अपडेट्स भी ग्राहकों को मुहैया कराए हैं. जानें किस मॉडल की कितनी कम हुई कीमत?
हाइलाइट्स
- जीप ने ग्रैंड चिरोकी लिमिटेड की कीमत 18.49 लाख रुपए कम कर दी है
- भारत में ग्रैंड चिरोकी रेंज को सस्ता करने के साथ अपडेट भी किया गया
- जीप ने भारत में हाल ही में अपनी नई एसयूवी ग्रैंड चिरोकी पेट्रोल लॉन्च की
जीप ने भारत में अपने लगभग सभी वाहनों की कीमतों में भारी कटौती की है. अमेरिका की कार मेकर कंपनी जीप ने कुछ वाहनों को छोड़कर बाकी एसयूवी पर 18.5 लाख रुपए तक का प्राइस कट किया है. कंपनी ने सबसे बड़ा डिस्काउंट अपनी एसयूवी ग्रैंड चिरोकी लिमिटेड मॉडल पर किया है, जीप ने इसपर 18.5 लाख रुपए की कटौती की है. ग्रैंड चिरोकी सम्मिट पर 17.85 लाख रुपए कीमत कम कर दी गई है. इन दोनों मॉडल्स पर जीप ने सबसे बड़ी राहत दी है. इसके अलावा जीप रैंगलर अनलिमिटेड पर 7.14 लाख रुपए का प्राइस कट किया गया है, वहीं ग्रैंड चिरोकी एसआरटी की कीमत में कंपनी ने 5 लाख रुपए की कटौती की है. बता दें कि भारत में जीप का सबसे महंगा मॉडल ग्रैंड चिरोकी एसआरटी है.
जीप ने हाल ही में लॉन्च हुई ग्रैंड चिरोकी पेट्रोल की कीमत में कोई कमी नहीं की है और इसकी भारत में कीमत 75.15 लाख रुपए है. रैंगलर अल्टिमेट पेट्रोल के दाम भी नहीं बदले और ये एसयूवी भारत में 56 लाख रुपए की मिल रही है. जीप ने भारत में कारों की कीमतों में न सिर्फ कटौती की है बल्कि इन्हें अपडेट भी कर दिया है.
चार्ट में देखें किन मॉडल के घटे दाम और किनकी कीमतों में नहीं आई कमी
जीप ने हाल ही में लॉन्च हुई ग्रैंड चिरोकी पेट्रोल की कीमत में कोई कमी नहीं की है और इसकी भारत में कीमत 75.15 लाख रुपए है. रैंगलर अल्टिमेट पेट्रोल के दाम भी नहीं बदले और ये एसयूवी भारत में 56 लाख रुपए की मिल रही है. जीप ने भारत में कारों की कीमतों में न सिर्फ कटौती की है बल्कि इन्हें अपडेट भी कर दिया है.भारत में जीप मॉडल्स की नई कीमतें
जीप मॉडल्स | पुरानी कीमत | नई कीमत | अंतर |
---|---|---|---|
रैंगलर अनलिमिटेड | Rs. 71.59 lakh | Rs. 64.45 lakh | Rs. 7.14 lakh |
रैंगलर अनलिमिटेड पेट्रोल | Rs. 56 lakh | Rs. 56 lakh | NA |
ग्रैंड चिरोकी लिमिटेड डीजल | Rs.93.64 lakh | Rs. 75.15 lakh | Rs.18.49 lakh |
ग्रैंड चिरोकी सम्मिट डीजल | Rs. 1.03 crore | Rs. 85.15 lakh | Rs. 17.85 lakh |
ग्रैंड चिरोकी एसआरटी | Rs. 1.12 crore | Rs. 1.07 crore | Rs. 5 lakh |
ग्रैंड चिरोकी पेट्रोल | NA | Rs. 75.15 lakh | NA |
कंपनी ने अपने वाहनों में किए ये अपडेट्स
- जीप ने कीमतों में बंपर कटौती करने के साथ ग्राहकों को कई सारे अपडेट का बोनस भी दिया है.
- ग्रैंड शिरोकी में ग्रिल प्लेटिंग, हाई-क्वालिटी सिल्वर पेंट वाले 18-इंच अलॉय व्हील्स.
- सम्मिट वेरिएंट में ग्र कलर और एल्युमीनियम पालिश वाले नए 20-इंच अलॉय व्हील्स.
- एसआरटी वेरिएंट में 20-इंच फुल पॉलिश्ड जंग रहित मैटल ब्लैक स्पोक अलॉय व्हील्स लगाए गए हैं. इसके अलावा कार में अपर और लोअर कूलिंग इंटेक्स दिए गए हैं.
- ग्रैंड चिरोकी सम्मिट में जनरेशन 2 ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और एयर सस्पेंशन दिया गया है.
- कंपनी ने सभी वाहनों में एलईडी फॉग लैंप्स के साथ इलैक्ट्रिक पावर स्टीयरिग दिया है.
# Jeep Cars in India# Jeep Grand Cherokee# Jeep Wrangler Unlimited# Jeep Price Slashed# Jeep Price Reduced# Cars
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.