जीप 31 अगस्त से शुरू करेगी भारत में कोराबार, लॉन्च होगी तीन मशहूर एसयूवी
अमेरिकी एसयूवी निर्माता कंपनी जीप 31 अगस्त को आधिकारिक तौप पर भारत में अपने कारोबार की शुरुआत करेगी।
हाइलाइट्स
- जीप इंडिया 31 अगस्त से भारत में कारोबार शुरू करेगी।
- कंपनी ग्रैंड चेरोकी, एसआरटी और रैंगलर को भारत में लॉन्च करेगी।
- कंपनी जल्द ही भारत में असेंबली की भी शुरुआत करेगी।
जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया था कि अमेरिकी एसयूवी निर्माता कंपनी जीप जल्द ही भारत में अपना कारोबार शुरू करने जा रही है। कंपनी 31 अगस्त को आधिकारिक तौप पर भारत में अपने कारोबार की शुरुआत करेगी। इसके लिए कंपनी ने 31 अगस्त और 1 सितंबर एक कार्यक्रम का आयोजन किया है। इसी दिन कंपनी अपनी तीन मशहूर एसयूवी जीप ग्रैंड चेरोकी, जीप ग्रैंड चेरोकी एसआरटी और जीप रैंगलर अनलिमिटेड को भी भारत में लॉन्च करेगी।
फिएट की स्वामित्व वाली इस कंपनी ने 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में अपनी गाड़ियों को पेश किया था। बीते दिनों जीप रेनेगेड की तस्वीरें भी टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुई थीं. माना जा रहा है कि कंपनी जीप रेनेगेड को भी बहुत जल्द भारत में लॉन्च कर सकती है।
कंपनी एक ही दिन ब्रांड और तीनों प्रोडक्ट को एक साथ लॉन्च करेगी। शुरू में ये तीनों गाड़ियां सीबीयू रूट के ज़रिए भारत लाई जाएगी। लेकिन, फिएट ने ये ऐलान किया है कि इस ब्रांड के लिए कंपनी अपने रंजनगांव प्लांट, पुणे में 1,854 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। खबरों के मुताबिक कंपनी 2017 के दूसरी छमाही तक जीप की सभी गाड़ियों को भारत में असेंबल करना शुरू कर देगी।
जीप ग्रांड चेरोकी में 240 बीएचपी, 3.0-लीटर V6 इकोडीज़ल इंजन लगा होगा जिसे 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स (पैडल शिफटर्स के साथ) लैस किया जाएगा। ग्रैंड चेरोकी में 4x4 की सुविधा होगी। जीप ग्रैंड चेरोकी एसआरटी ज्यादा पावरफुल होगी और इसमें 475 बीएचपी, 6.4-लीटर HEMI V8 पेट्रोल इंजन लगा होगा जिसे 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा। वहीं, कंपनी की एंट्री-लेवल एसयूवी जीप रैंगलर अनलिमिटेड में 2.8-लीटर डीज़ल इंजन लगा होगा जो 197 बीएचपी का पावर और 460Nm का टॉर्क देगा।
फिएट की स्वामित्व वाली इस कंपनी ने 2016 दिल्ली ऑटो एक्सपो में अपनी गाड़ियों को पेश किया था। बीते दिनों जीप रेनेगेड की तस्वीरें भी टेस्टिंग के दौरान कैमरे में कैद हुई थीं. माना जा रहा है कि कंपनी जीप रेनेगेड को भी बहुत जल्द भारत में लॉन्च कर सकती है।
कंपनी एक ही दिन ब्रांड और तीनों प्रोडक्ट को एक साथ लॉन्च करेगी। शुरू में ये तीनों गाड़ियां सीबीयू रूट के ज़रिए भारत लाई जाएगी। लेकिन, फिएट ने ये ऐलान किया है कि इस ब्रांड के लिए कंपनी अपने रंजनगांव प्लांट, पुणे में 1,854 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। खबरों के मुताबिक कंपनी 2017 के दूसरी छमाही तक जीप की सभी गाड़ियों को भारत में असेंबल करना शुरू कर देगी।
जीप ग्रांड चेरोकी में 240 बीएचपी, 3.0-लीटर V6 इकोडीज़ल इंजन लगा होगा जिसे 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स (पैडल शिफटर्स के साथ) लैस किया जाएगा। ग्रैंड चेरोकी में 4x4 की सुविधा होगी। जीप ग्रैंड चेरोकी एसआरटी ज्यादा पावरफुल होगी और इसमें 475 बीएचपी, 6.4-लीटर HEMI V8 पेट्रोल इंजन लगा होगा जिसे 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा। वहीं, कंपनी की एंट्री-लेवल एसयूवी जीप रैंगलर अनलिमिटेड में 2.8-लीटर डीज़ल इंजन लगा होगा जो 197 बीएचपी का पावर और 460Nm का टॉर्क देगा।
Last Updated on August 6, 2016
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.