carandbike logo

किआ ने पेश किया नया चिन्ह, 15 जनवरी को वैश्विक उत्पादों की जानकारी देगी

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Kia Reveals New Logo To Announce Global Product Line Up In January
नया लोगो किआ के नए उद्देश्य - ग्राहकों को आगामी उत्पादों और उनकी सर्विस के अलावा बेहतरीन अनुभव के लिए किए गए वादे का सूचक है. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 6, 2021

हाइलाइट्स

    किआ ने वैश्विक बाज़ार के लिए ब्रांड का नया चिन्ह और स्लोगन को बदल दिया है जो कंपनी में बदलावों की ओर इशारा करता है. नया लोगो किआ के नए उद्देश्य - ग्राहकों को आगामी उत्पादों और उनकी सर्विस के अलावा बेहतरीन अनुभव के लिए किए गए वादे का सूचक है. किआ का नया लोगो हाथ से किए गए दस्तख़त जैसा दिखता है. किआ ने ब्रांड के नए चिन्ह को रिकॉर्डतोड़ पायरोटेक्निक डिस्प्ले के माध्यम से पेश किया है जो कोरियाई आसमान पर छाता नज़र आया है.

    6g46fna8किआ ने ब्रांड के नए चिन्ह को रिकॉर्डतोड़ पायरोटेक्निक डिस्प्ले के माध्यम से पेश किया है

    इस चिन्ह को आसमान में दिखाने के लिए 303 पारोड्रान्स का इस्तेमाल किया गया है और जब इसे पेश किया जा रहा था तो लगातार आतिशबाज़ी की गई जो देखने में बहुत आकर्षक लग रही है. यह बात आपको इसीलिए बता रहे हैं कि इस काम के लिए किआ ने गिनीज़ बुक में अपना नाम दर्ज किया है जहां बिना किसी मनुष्य के आसमान में लगातार एरियल वाहनों द्वारा की गई है.

    ये भी पढ़ें : किआ मोटर्स भारत में 1 लाख कनेक्टेड कारें बेचने वाली पहली कंपनी बनी

    l00u4kogकिआ आगामी उत्पादों की जानकारी कंपनी 15 जनवरी 2021 को साझा करेगी

    नए लोगो का ऐलान करने के साथ ही किआ ने साल 2021 के लिए किआ प्लान एस नीति का भी ऐलान किया है जिसमें कंपनी को वैश्विक बाज़ार में एक लीडर के तौर पर देखने का लक्ष्य रखा गया है. नई नीति के अंतर्गत इलेक्ट्रिक वाहन और मोबिबलिटी सुविधा पर ध्यान दिया जाएगा. ब्रांड का उद्देश्य और फिलॉसफी के साथ किआ के आगामी उत्पादों की जानकारी कंपनी 15 जनवरी 2021 को साझा करेगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय किया मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल