किआ ने पेश किया नया चिन्ह, 15 जनवरी को वैश्विक उत्पादों की जानकारी देगी

हाइलाइट्स
किआ ने वैश्विक बाज़ार के लिए ब्रांड का नया चिन्ह और स्लोगन को बदल दिया है जो कंपनी में बदलावों की ओर इशारा करता है. नया लोगो किआ के नए उद्देश्य - ग्राहकों को आगामी उत्पादों और उनकी सर्विस के अलावा बेहतरीन अनुभव के लिए किए गए वादे का सूचक है. किआ का नया लोगो हाथ से किए गए दस्तख़त जैसा दिखता है. किआ ने ब्रांड के नए चिन्ह को रिकॉर्डतोड़ पायरोटेक्निक डिस्प्ले के माध्यम से पेश किया है जो कोरियाई आसमान पर छाता नज़र आया है.

इस चिन्ह को आसमान में दिखाने के लिए 303 पारोड्रान्स का इस्तेमाल किया गया है और जब इसे पेश किया जा रहा था तो लगातार आतिशबाज़ी की गई जो देखने में बहुत आकर्षक लग रही है. यह बात आपको इसीलिए बता रहे हैं कि इस काम के लिए किआ ने गिनीज़ बुक में अपना नाम दर्ज किया है जहां बिना किसी मनुष्य के आसमान में लगातार एरियल वाहनों द्वारा की गई है.
ये भी पढ़ें : किआ मोटर्स भारत में 1 लाख कनेक्टेड कारें बेचने वाली पहली कंपनी बनी

नए लोगो का ऐलान करने के साथ ही किआ ने साल 2021 के लिए किआ प्लान एस नीति का भी ऐलान किया है जिसमें कंपनी को वैश्विक बाज़ार में एक लीडर के तौर पर देखने का लक्ष्य रखा गया है. नई नीति के अंतर्गत इलेक्ट्रिक वाहन और मोबिबलिटी सुविधा पर ध्यान दिया जाएगा. ब्रांड का उद्देश्य और फिलॉसफी के साथ किआ के आगामी उत्पादों की जानकारी कंपनी 15 जनवरी 2021 को साझा करेगी.