भारतीय बाज़ार में वासपी करने वाली है यह मोपेड, इलेक्ट्रिक अवतार में आएगी लूना
हाइलाइट्स
पुणे आधारित काइनेटिक ग्रूप भारतीय बाज़ार में बेहद मशहूर लूना नाम की वापसी करने वाली है. अपने ज़माने में मोपेड का पर्याय रही लूना अब इलेक्ट्रिक अवतार में पेश की जाएगी और इसके लिए कंपनी ने ई-लूना प्रोजैक्टर पर काम शुरू करने का ऐलान भी कर दिया है. काइनेटिक ग्रूप के चेयरमैन, अरुण फिरोदिया ने न्यूज़ चैनल से बातचीन के दौरान यह घोषणा की है. उनके बेटे और काइनेटिक ग्रूप के मैनेजिंग डायरेक्टर अजिंक्या फिरोदिया ने भी इस खबर की पुष्टि अपने सोशल मीडिया हैडल पर की है. काइनेटिक ग्रूप देश में ऑटो जगत के लिए वाहनों के पुर्ज़े बनाने के काम में लगी रही, वहीं मोटरसाइकिल ब्रांड के अंतर्गत प्रिमियम मोटरसाइकिल की बिक्री और वितरण का काम भी कंपनी करती आई है.
फिलहाल ई-लूना प्रोजैक्ट पर कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है और यह भी नहीं पता कि इसका उत्पादन के लिए तैयार मॉडल कब देखने को मिलेगा. हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी करीब एक साल से ज़्यादा समय से इस प्रोजैक्टर पर काम कर रही है. जहां तक हमें लगता है ई लूना संभवतः इलेक्ट्रिक मोटर से लैस एक और मोपेड होगी और इसका इस्तेमाल अंतिम मील तक पहुंच के हिसाब से किया जाएगा. 1970 के दशक में बेची जाने वाली असली काइनेटिक लूना पिआजिओ सियाओ पर आधारित थी, बाद में इसका उत्पादन भारत के पुणे में काइनेटिक इंजीनियरिंग द्वारा किया जाने लगा.
ये भी पढ़ें : सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री-बुकिंग ₹ 1,947 टोकन राशि के साथ होगी शुरू
असली 50 सीसी मोटर वाली काइनेटिक लूना से अलग नई मोपेड ईको-फ्रेंडली होगी और इसका निर्माण काइनेटिक ग्रीन द्वारा किया जाएगा जो काइनेटिक ग्रूप का एक धड़ा है. यह कंपनी पहले से इलेक्ट्रिक तीन-पहिया और ई-रिक्शा बनाती है. कंपनी ने पहला इलेक्ट्रिक तीन-पहिया पिछले साल ही पेश किया है. अनुमान है कि ई लूना को 1.5 किलोवाट इलेक्ट्रिक मोटर मिलेगी जो लीथियम-आयन बैटरी से लैस होगी, इस मोपेड की रेन्ज 70-80 किमी प्रति चार्ज होगी जिसे 25 किमी/घंटा की अधिकतम रफतार पर चलाया जा सकेगा. बता दें कि फेम 2 स्कीम में बदलाव के बाद इलेक्ट्रिक लूना का कीमत काफी कम होने की संभावना जताई जा रही है.