carandbike logo

2023 कोमाकी रेंजर को बदले हुए फीचर्स के साथ कंपनी ने किया पेश, कीमत Rs. 1.85 लाख

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Komaki Ranger Updated For 2023 Model Year; Priced At Rs 1.85 Lakh
ऑल-इलेक्ट्रिक क्रूजर को अधिक शक्तिशाली मोटर और बड़ी बैटरी के साथ कुछ फीचर बदलाव मिलते हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 27, 2023

हाइलाइट्स

    कोमाकी ने वर्ष 2023 के लिए रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूजर मोटरसाइकिल को बदल दिया है. ₹1.85 लाख की (एक्स-शोरूम) कीमत पर पेश की गई क्रूजर को मौजूदा मॉडल की तुलना में कुछ फीचर और पावरट्रेन बदलाव मिलते हैं.

     

    पावरट्रेन की बात करें तो इसमें बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर को 2022 मॉडल पर 4000W से बदलकर 2023 के लिए 5000W तक अपग्रेड किया गया है. बैटरी पैक भी 4 kWh से बढ़कर 4.5 kWh हो गया लगता है. कोमाकी का दावा है कि अब यह बाइक एक बार चार्ज करने पर 200-250 किमी की रेंज देती है. बाइक की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटा है और इसे लगभग 4 घंटे में 90 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है.

    Komaki Ranger 1

    कोमाकी का दावा है कि क्रूजर 650cc मोटरसाइकिल की 'रोर एंड फील' पेश करेगी

     

    फीचर्स के मोर्चे पर मोटरसाइकिल में इन-बिल्ट नेविगेशन के साथ एक नया 7-इंच TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है. 2023 मॉडल में एडजस्टेबल रियर सस्पेंशन और विंडशील्ड भी है. अन्य फीचर्स जैसे कि ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एक एलईडी हेडलैंप, क्रूज़ कंट्रोल, 50-लीटर पैनियर्स और बहुत कुछ मिलता है.

     

    “उन्नत ईवी को बदलते समय रेंजर प्रीमियम बनाना हमारे प्रमुख फोकस में से एक था. हालांकि, हमने वाहन को भारतीय बाजार के सभी वर्गों के लिए उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित किया है,” कोमाकी इलेक्ट्रिक डिवीजन के निदेशक गुंजन मल्होत्रा ​​​​ने कहा. कोमाकी का कहना है कि बदली हुई क्रूजर मोटरसाइकिल भारत भर में अपने सभी डीलरशिप के माध्यम से उपलब्ध होगी.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on April 27, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल