लैंबॉर्गिनी ने भारत में लॉन्च की हुराकन ईवो स्पायडर सुपरकार, कीमत Rs. 4.1 करोड़
हाइलाइट्स
लैंबॉर्गिनी ने भारत में आधिकारिक रूप से हुराकन ईवो स्पायडर की बिक्री शुरू कर दी है जिसकी मुंबई में एक्सशोरूम कीमत 4 करोड़ 10 लाख रुपए रखी गई है. ये सुपरकार कंपनी के मुंबई स्थित बिल्कुल नए शोरूम के उद्धाटन के मौके पर लॉन्च की गई है और कंपनी ने सामान्य कूपे मॉडल लॉन्च करने के 8 महीने बाद इसे लॉन्च किया है. जहां ये कार दिखने में सामान्य मॉडल जैसी ही है, वहीं ईवो स्पायडर में इलैक्ट्रो हाईड्रॉलिक रूफ-फोल्डिंग मैकेनिज़्म दिया गया है. कहने का मतलब कार कन्वर्टिबल है और 50 किमी/घंटा की रफ्तार के भीतर 17 सेकंड में इसे खोला और बंद किया जा सकता है.
नई हुराकन ईवो स्पायडर में समान 5.2-लीटर V10 इंजन दिया गया है जो कूपे वर्ज़न में लगा है. यहां तक कि ये इंजन पावर भी समान ही जनरेट करता है जो 613 bhp और 600 Nm है. ये कार 0-100 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ने में सिर्फ 3.1 सेकंड समय लेती है और 0-200 किमी/घंटा पर पहुंचने में 9.3 सेकंड लगता है. कार की टॉप स्पीड 325 किमी/घंटा है. कार में खुलने-बंद होने वाली छत लगाई गई है जिससे सामान्य मॉडल के मुकाबले इसका भार 120 किग्रा बढ़ गया है.
ये भी पढ़ें : हाईब्रिड वाहनों पर दिया जाए इलैक्ट्रिक वाहनों वाला GST बेनिफिट - नितिन गडकरी
लैंबॉर्गिनी ने 2019 हुराकन ईवो में नया बंपर, बड़े आकार का रियर डिफ्यूज़र जो लायसेंस प्लेट के दोनों तरफ एग्ज़्हॉस्ट पाइप्स के साथ आता है, इसके साथ ही डाउनफोर्स बेहतर बनाने के लिए पैना डकटेल स्पॉइलर लगाया गया है. लैंबॉर्गिनी हुराकन ईवो का केबिन फिलहाल बिक रही कार से मिलता जुलता है जिसमें बदलाव के नाम पर 8.4-इंच की टचस्क्रीन यूनिट दी गई है जो एप्पल कारप्ले के साथ ज़्यादा इंटरनल स्टोरेज क्षमता साथ आती है. हालांकि लैंबॉर्गिनी ने नई हुराकन ईवो में तकनीकी रूप से काफी बदलाव किए हैं जिससे कार की ड्राइव क्वालिटी बेहतर होने के साथ इसकी सड़क पर पकड़ और भी ज़्यादा मजबूत हो गई है.