carandbike logo

महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स ने सेकंड हैंड कारों की बिक्री के लिए 1 दिन में शुरू किए 75 स्टोर्स

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mahindra First Choice Wheels Launches 75 Used Car Stores Across India On A Single Day
इन स्टोर्स के साथ महिंद्रा फर्स्ट चॉइस का नेटवर्क और दमदार हो गया है जहां देशभर में अब कंपनी के 1,100 से ज़्यादा टचपॉइंट्स मौजूद हैं. पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 27, 2021

हाइलाइट्स

    महिंद्रा एंड महिंद्रा के यूज़्ड कार व्यापार महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स लिमिटेड ने एक ही दिन में 75 नई फ्रेंचाइज़ स्टोर्स भारत में शुरू किए हैं. 75 नई डीलरशिप की शुरुआत उसी महीने की गई है जब भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस बना चुका है. इन स्टोर्स को जोड़ने के बाद महिंद्रा फर्स्ट चॉइस का नेटवर्क अब और भी दमदार हो गया है जहां देशभर में अब कंपनी के 1,100 से ज़्यादा टचपॉइंट्स मौजूद हैं. फिलहाल कंपनी के पास 5,000 से भी ज़्यादा प्रमाणित सेकंड हैंड कारों का कलेक्शन है जिन्हें ओम्नी-चैनल मॉडल के ज़रिए ग्राहकों को बेचा जाता है.

    dp5e2eh8फिलहाल कंपनी के पास 5,000 से भी ज़्यादा प्रमाणित सेकंड हैंड कारों का कलेक्शन है

    कंपनी के विस्तार पर बात करते हुए महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स के सीईओ और एमडी, आशुतोष पांडे ने कहा कि, "आज 75 स्टोर्स का लॉन्च हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है खासतौर पर तब, जब महामारी के बावजूद ग्राहकों द्वारा इस्तेमाल की हुई कारों में काफी दिलचस्पी दिखाई जा रही है. वाहन, सुविधाएं, तकनीक और महिंद्रा ब्रांड की ताकत के मिश्रण का बहुत अच्छा ईको सिस्टम तैयार करने वाले उद्यमियों के साथ हाथ मिलाकर हम बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं."

    e3jhumf4प्रमाणित यूज़्ड कारों पर वारंटी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी

    सभी स्टोर्स भारत के 19 राज्यों में खोले गए हैं जिनमें - केरल, कर्नाटक, जम्म-कश्मीर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, गुजरात, पश्चिम बंगाल, झारखंड, असम, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश शामिल हैं. कंपनी का दावा है कि सभी 75 टचपॉइंट्स पर प्रमाणित सेकंड हैंड कारों की बिक्र, महिंद्रा की प्रमाणित यूज़्ड कारों पर वारंटी, आसान फायनेंस, झंझट मुक्त आरटीओ ट्रांसफर और ग्राहकों को मिलने वाले बेहतरीन अनुभव जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.

    ये भी पढ़ें : महिंद्रा बोलेरो निओ के सबसे महंगे वेरिएंट की कीमत की घोषणा हुई

    यह पहली बार नहीं जब महिंद्रा फर्स्ट चॉइस ने एकसाथ इतनी बड़ी संख्या में डीलरशिप की उद्घाटन किया है, इससे पहले अक्टूबर 2020 में भी कंपनी ने एक दिन में इस्तेमाल की हुई कारों की बिक्री के लिए 50 नई डीलरशिप की शुरुआत की थी. जून 2020 में भी कंपनी ने एक ही दिन में 34 नई फ्रेंचाइज़ की शुरुआत की थी. कंपनी का कहना है कि एमएफसीडब्ल्यूएल फ्रेंचाइज़ के मालिकों के पास ब्रांड की तकनीक, ट्रेनिंग, सॉफ्टवेयर, ब्रांडिंग और मार्केटिंग के इस्तेमाल की अनुमति होगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    लोकप्रिय महिंद्रा मॉडल्स

    अपकमिंग मॉडल