महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स ने सेकंड हैंड कारों की बिक्री के लिए 1 दिन में शुरू किए 75 स्टोर्स
हाइलाइट्स
महिंद्रा एंड महिंद्रा के यूज़्ड कार व्यापार महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स लिमिटेड ने एक ही दिन में 75 नई फ्रेंचाइज़ स्टोर्स भारत में शुरू किए हैं. 75 नई डीलरशिप की शुरुआत उसी महीने की गई है जब भारत अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस बना चुका है. इन स्टोर्स को जोड़ने के बाद महिंद्रा फर्स्ट चॉइस का नेटवर्क अब और भी दमदार हो गया है जहां देशभर में अब कंपनी के 1,100 से ज़्यादा टचपॉइंट्स मौजूद हैं. फिलहाल कंपनी के पास 5,000 से भी ज़्यादा प्रमाणित सेकंड हैंड कारों का कलेक्शन है जिन्हें ओम्नी-चैनल मॉडल के ज़रिए ग्राहकों को बेचा जाता है.
कंपनी के विस्तार पर बात करते हुए महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स के सीईओ और एमडी, आशुतोष पांडे ने कहा कि, "आज 75 स्टोर्स का लॉन्च हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण है खासतौर पर तब, जब महामारी के बावजूद ग्राहकों द्वारा इस्तेमाल की हुई कारों में काफी दिलचस्पी दिखाई जा रही है. वाहन, सुविधाएं, तकनीक और महिंद्रा ब्रांड की ताकत के मिश्रण का बहुत अच्छा ईको सिस्टम तैयार करने वाले उद्यमियों के साथ हाथ मिलाकर हम बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं."
सभी स्टोर्स भारत के 19 राज्यों में खोले गए हैं जिनमें - केरल, कर्नाटक, जम्म-कश्मीर, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार, गुजरात, पश्चिम बंगाल, झारखंड, असम, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश शामिल हैं. कंपनी का दावा है कि सभी 75 टचपॉइंट्स पर प्रमाणित सेकंड हैंड कारों की बिक्र, महिंद्रा की प्रमाणित यूज़्ड कारों पर वारंटी, आसान फायनेंस, झंझट मुक्त आरटीओ ट्रांसफर और ग्राहकों को मिलने वाले बेहतरीन अनुभव जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
ये भी पढ़ें : महिंद्रा बोलेरो निओ के सबसे महंगे वेरिएंट की कीमत की घोषणा हुई
यह पहली बार नहीं जब महिंद्रा फर्स्ट चॉइस ने एकसाथ इतनी बड़ी संख्या में डीलरशिप की उद्घाटन किया है, इससे पहले अक्टूबर 2020 में भी कंपनी ने एक दिन में इस्तेमाल की हुई कारों की बिक्री के लिए 50 नई डीलरशिप की शुरुआत की थी. जून 2020 में भी कंपनी ने एक ही दिन में 34 नई फ्रेंचाइज़ की शुरुआत की थी. कंपनी का कहना है कि एमएफसीडब्ल्यूएल फ्रेंचाइज़ के मालिकों के पास ब्रांड की तकनीक, ट्रेनिंग, सॉफ्टवेयर, ब्रांडिंग और मार्केटिंग के इस्तेमाल की अनुमति होगी.