carandbike logo

महिंद्रा गस्टो 125 आठ अन्य राज्यों में लॉन्च, कीमत 48,410 रुपये से शुरू

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mahindra Gusto 125 Launched in 8 More States; Prices Start at 48,410
महिंद्रा टू-व्हीलर्स लिमिटेड ने दक्षिण भारत में अपनी स्कूटर महिंद्रा गस्टो 125 को लॉन्च कर दिया है। फिलहाल महिंद्रा गस्टो 125 को कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में लॉन्च किया गया है।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 17, 2016

हाइलाइट्स

    महिंद्रा ने अपने मशहूर 125 सीसी स्कूटर गस्टो 125 को 8 अन् राज्यों में भी लॉन्च कर दिया है। महिंद्रा गस्टो 125 की कीमत 48,410 रुपये से लेकर 55,110 रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच रखी गई है। पहले महिंद्रा गस्टो 125 को सिर्फ दक्षिण भारत में लॉन्च किया गया था।

    महिंद्रा गस्टो 125 अब गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, यूपी, पंजाब, चंडीगढ़ और राजस्थान में भी उपलब्ध होगा। इस मौके पर कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर विनोद सहाय ने कहा, 'लॉन्च के बाद से ही महिंद्रा गस्टो 125 को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है जिसे देखते हुए हमने इसे बाकी राज्यों में लॉन्च करने का फैसला लिया है।'

    महिंद्रा गस्टो 125 को कंपनी के रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर, पुणे में तैयार किया गया है। गस्टो 125 को भी गस्टो 110 के फ्रेम पर ही तैयार किया गया है लेकिन, इसमें नया इंजन लगाया गया है। साथ ही इसे अपग्रेड भी किया गया है।

    पढ़ें: महिंद्रा गस्टो 125 का फर्स्ट राइड रिव्यू

    महिंद्रा गस्टो 125 में 124.6सीसी एम-टेक (M-TEC) इंजन लगाया गया है। इस इंजन को एमसीडीआई (MCDi) टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। ये इंजन 8.5 बीएचपी का पावर और 10Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन में सीवीटी (CVT) गियरबॉक्स लगाया गया है। स्कूटर में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और हाइड्रॉलिक रियर शॉक लगाया गया है। इसके अलावा इस स्कूटर में 12-इंच का एलॉय व्हील लगाया गया है।

    महिंद्रा गस्टो 125 में एलईडी पायलट लैंप, फोल्डिंग की, हाइट एडजस्टेबल सीट, फाइंड मी लैंप जैसे फीचर्स दिए गए हैं। महिंद्रा गस्टो 125 ऑरेंज रश, बोल्ट व्हाइट, मोनार्क ब्लैक और रीगल रेड रंगों में उपलब्ध होगी।

    कंपनी महिंद्रा गस्टो 125 को एशिया और सेंट्रल अमेरिका में भी लॉन्च करेगी। देश के बाकी हिस्सों में भी इस स्कूटर को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।
    Calendar-icon

    Last Updated on June 17, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल