carandbike logo

महिंद्रा ने कोरोना योद्धाओं के लिए विशेष ख़रीद ऑफ़र पेश किए

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mahindra Introduces Special Buying Offers For Covid 19 Warriors
आवश्यक सेवा में काम करने वाले लोग जैसे स्वास्थ्य सेवा कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों को महिंद्रा कार ख़रीदने के लिए विशेष ऑफर दिए जाएंगे.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 11, 2020

हाइलाइट्स

    पिछले कई महीनों से महिंद्रा एंड महिंद्रा कई चिकित्सा उपकरण बनाने पर काम कर रही है जो स्वास्थ्य कर्मियों को घातक कोरोनावायरस के ख़िलाफ उनकी लड़ाई में मदद कर रहे हैं. अब इस तरह के नायकों की कार खरीदने के अनुभव को थोड़ा आसान बनाने के लिए कंपनी अपने सभी वाहनों पर किफायती लोन योजनाओं की पेशकश कर रही है. स्वास्थ्य कर्मचारियों के अलावा महिंद्रा अन्य कोरोना योद्धाओं जैसे पुलिसकर्मियों, सरकारी कर्मचारियों, रेलवे/एयरलाइन स्टाफ और मीडिया में काम करने वालों को भी इस स्कीम में शामिल कर रही है. कोविद योद्धाओं को नई कार ख़रीदने के लिए कुल रु. 66,500 के लाभ मिलेंगे.

    r3aj37t

    कंपनी के वाहन अभी ख़रीदने पर 2021 में भुगतान करने का विकल्प है

    महिंद्रा मोटर वाहन डिवीज़न के सीईओ विजय नाकरा ने कहा, "दुनिया में कहीं और की तरह, भारत के फ्रंटलाइन और आवश्यक सेवा देने वाले अपने संबंधित क्षेत्रों में सराहनीय काम कर रहे हैं और भरपूर प्रयास कर रहे हैं. इस चुनौतीपूर्ण समय के दौरान यह हमें सुरक्षित रखें इसलिए हम इनको ऐसी लान योजनाओं की पेशकश करके जो महिंद्रा वाहन को ख़रीदने की प्रक्रिया को आसान बनाएगी."

    यह भी पढ़ें: नई जनरेशन महिंद्रा XUV500 लॉकडाउन के दौरान टेस्टिंग के वक्त भारत में दिखी

    rh155tr8

    रेलवे / एयरलाइन स्टाफ और मीडिया कर्मी भी इन विशेष स्कीमों का लाभ उठा सकते हैं

    कंपनी द्वारा दिए जा रहे कुछ विशेष प्रस्तावों में अभी ख़रीदो और 2021 में भुगतान करो और 90 दिनों की ईएमआई पर रोक शामिल है. इसके अलावा कंपनी 8 साल की फंडिंग भी दे रही है और ऑन-रोड फंडिंग पर 100% तक लाभ उठाने का विकल्प भी है. डॉक्टर 50% प्रोसेसिंग शुल्क की छूट प्राप्त कर सकते हैं, जबकि ग्राहक बीएस 4 के बराबर ईएमआई का भुगतान करके बीएस VI पिक अप के मालिक भी बन सकते हैं. योजनाएं विभिन्न वित्तीय संस्थानों के माध्यम से पेश की जा रही हैं और ग्राहकों को इन का लाभ उठाने के लिए निकटतम डीलरों से संपर्क करना होगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल