carandbike logo

महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की डिलेवरी लेने के दौरान जमकर डांस करता दिखा परिवार, वायरल हुआ वीडियो

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mahindra Scorpio-N Delivery Video Goes Viral, Owner Dances With Family
कारों के प्रति लोगों की दीवानगी देखने लायक होती है, हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक परिवार स्कॉर्पियो-एन की डिलेवरी लेते वक्त नाचता नज़र आ रहा है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मई 18, 2023

हाइलाइट्स

    नई कार खरीदना हर किसी का सपना होता है और नई कार की डिलेवरी लेना हमेशा ही एक बहुत ही भावुक और खुशी का पल रहता है, जिसे हर कोई हमेशा के लिए अपने पास संजो कर रखना चाहता है, लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अपनी नई कार की डिलेवरी के दौरान एक परिवार जमकर नाचता दिखा. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना, महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन की डिलेवरी लेने की खुशी एक परिवार में इस कदर नज़र आई कि, क्या महिलाएं, क्या बच्चे और क्या बड़े सभी कार की डिलेवरी के दौरान जमकर ठुमके लगाते नज़र आए और इस वीडियो को FADA (फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर एसोसिएशन) के अध्यक्ष और रालस मोटर्स के मालिक, मनीश राज सिंघानिया ने अपने ट्विटर पर साझा किया है.

     

    JOY OF BUYING YOUR OWN VEHICLE.

    Of all the deliveries I have seen over the last 23 yrs ... this is the one I loved the most. Mr Dinanath Sahu along with his family on his 23rd Marriage Anniversary.

    Car is such a passion

    We will keep fulfilling the Dreams of our Customers. pic.twitter.com/iqRTA53NWo

    — Manish Raj Singhania (@manish_raj74) May 16, 2023

     

    स्कॉर्पियो-एन की वीडियो और तस्वीरें साझा करते हुए मनीश राज सिंघानिया ने लिखा, "अपना वाहन खरीदने की खुशी. पिछले 23 वर्षों में मैंने जितनी भी डिलीवरी देखी हैं, उनमें से यह वह है जो मुझे सबसे ज्यादा पसंद आई. श्री दीनानाथ साहू ने अपने परिवार के साथ अपनी शादी की 23वीं सालगिरह कार की डिलेवरी ली. कार एक ऐसा जुनून है हम अपने ग्राहकों के सपनों को पूरा करते रहेंगे."

     

    यह भी पढ़ें: महिंद्रा ने 1 लाख एक्सयूवी700 बनाने का आंकड़ा छुआ 

     

    बता दें इस परिवार ने स्कॉर्पियो-एन एसयूवी का Z8L वैरिएंट जंगल ग्रीन रंग में खरीदा है. स्कॉर्पियो एन में पेट्रोल व डीजल इंजन विकल्प मिलता है. इसमें 2.0 टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 200 बीएचपी की ताकत व 270 एनएम (ऑटोमेटिक में 280 एनएम) का पीक टार्क बनाता है. वहीं इसे एक 2.2-लीटर टर्बो डीजल इंजन भी मिलता है और  इसका निचला वैरिएंट 132 बीएचपी का ताकत व 300 एनएम का टार्क पैदा करता है, जबकि इसका महंगा मॉडल 175 बीएचपी की ताकत व 370 एनएम (ऑटोमेटिक में 400 एनएम) का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसमें 6-स्पीड मैन्युअल व 6-स्पीड ऑटोमेटिक का विकल्प दिया गया है. इसके साथ ही 4 व्हील ड्राइव सिस्टम 4Xplor नाम से दिया गया है जो कि सिर्फ कुछ डीजल वैरिएंट में उपलब्ध है.

    Calendar-icon

    Last Updated on May 18, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल