carandbike logo

2025 तक पांच प्रमुख वाहन निर्माता करेंगे सेमीकंडक्टर चिप्स का निर्माण : रिपोर्ट

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Major automakers to design their own Semiconductor Chips by 2025 Report
गार्टनर की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वाहनों में इलेक्ट्रिफिकेशन और ऑटोनॉमी जैसी आधुनिक तकनीकों को बढ़ावा मिलने की वजह से चिप्स की कमी आई है. इस वजह से 10 बड़ी ऑटो कंपनियों में से 50% अपनी चिप्स डिजाइन करने की योजना बना रही हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 9, 2021

हाइलाइट्स

    दुनियाभर के वाहनों में अधिक तकनीक जुड़ने और उनके इलेक्ट्रिफिकेशन के बढ़ने के कारण कारों में सेमीकंडक्टर चिप्स की खपत में तेजी से वृद्धि हुई है. ऑटो उद्योग वर्तमान में महामारी के मद्देनजर इन चिप्स की बड़ी आपूर्ति की कमी से जूझ रहा है. कमी ने वाहन निर्माताओं को उत्पादन रोकने यहां तक ​​​​कि वाहनों के वेरिएंट को बंद करने तक के लिए मजबूर कर दिया है, जिस वजह से कारों के अधिक पसंद किये जाने वाले वेरिएंट्स को वाहन निर्माता प्राथमिकता दे रहे हैं. इससे ऑटो सेक्टर पर और भी असर पड़ा है जो पहले से ही संकट के दौर से धीरे-धीरे उभर रहा था. हालाँकि, एक हालिया रिपोर्ट बताती है कि वाहन निर्माता अब इस मामले को अपने हाथों में लेना चाह रहे हैं और शीर्ष 10 ऑटो कंपनियों में से कम से कम आधी 2025 तक अपनी स्वयं की चिप्स डिजाइन और उनका उत्पादन करने की योजना बना रही हैं.

    यह भी पढ़ें : सेमीकंडक्टर की कमी के कारण एमजी एस्टर के पहले बैच की डिलीवरी में हो सकती है देरी 

    टेक्नोलॉजी रिसर्च और परामर्श कंपनी गार्टनर की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि वाहनों में इलेक्ट्रिफिकेशन और ऑटोनॉमी जैसी आधुनिक तकनीकों को बढ़ावा मिलने की वजह से चिप की कमी सामने आई है. इस वजह से शीर्ष 10 ऑटोमोटिव निर्माता में से 50 प्रतिशत अपनी चिप्स डिजाइन करने के बारे में विचार कर रहे हैं. अगर ऐसा होता है तो यह कार निर्माताओं को सेमीकंडक्टर सप्लाय चेन में आने वाली बाधाओं पर नियंत्रण करने का काम करेगा.

    a6ps5rcTSMC फाउंड्री के अंदर 8 इंच का वेफर | फोटो क्रेडिट: टीएसएमसी

    एक प्रेस विज्ञप्ति में, गार्टनर के रिसर्च वाइस प्रेसिडेंट गौरव गुप्ता ने कहा, "ऑटोमोटिव सेमीकंडक्टर सप्लाई चेन की समस्या जटिल है, ज्यादातर मामलों में, चिप निर्माता परंपरागत रूप से वाहन निर्माताओं के लिए टीयर III या टियर IV सप्लायर होते हैं. इसका अर्थ है कि जब तक वे ऑटो बाजार की मांग को प्रभावित करने वाले परिवर्तनों के अनुकूल नहीं हो जाते, तब तक इसमें आमतौर पर कुछ समय लगता रहेगा. इस वजह से चिप की सप्लाई में आई कमी ने कंपनियों को सेमीकंडक्टर सप्लाय की दिशा में काम करने की इच्छा को और बढ़ा दिया है."

    60q165r
    महामारी के दौरान उपभोक्ताओं की इलेक्ट्रॉनिक्स की मांग में वृद्धि चिप में कमी का एक अहम कारण है.
     

    रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि 'ओईएम-फाउंड्री-डायरेक्ट' के नाम से मशहूर चिप डिजाइन को इन-हाउस लाने का मॉडल ऑटोमोटिव उद्योग के लिए अद्वितीय नहीं है. टेक कंपनियों के बीच यह और तेज़ होगा क्योंकि सेमीकंडक्टर बाजार में बदलाव हो रहे हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि टीएसएमसी, सैमसंग जैसे सेमीकंडक्टर चिप निर्माताओं ने कस्टम चिप डिजाइन को आसान बनाया है. गुप्ता ने कहा, "हम यह भी अनुमान लगाते हैं कि माइक्रोचिप की कमी से सीखे गए सबक वाहन निर्माताओं को तकनीकी कंपनियां बनने के लिए प्रेरित करेंगे."

    गार्टनर की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अमेरिका और जर्मनी में एक नए वाहन की औसत कीमत लगभग 50,000 डॉलर होने की उम्मीद है, जिससे पुराने वाहनों की अधिक मरम्मत होगी. इस मूल्य वृद्धि से नई कारों की बिक्री में कमी और पुर्जों के बाजार में वृद्धि होने की उम्मीद है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल