दिल्ली के जामिया नगर मेट्रो पार्किंग में लगी आग, क्षतिग्रस्त हुए कई वाहन
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर में बुधवार सुबह एक मेट्रो पार्किंग क्षेत्र में आग लग गई, जिससे कम से कम 90 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए.
हाइलाइट्स
नई दिल्ली, 8 जून: दिल्ली दमकल सेवा के अधिकारियों ने कहा कि बुधवार सुबह दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर में एक मेट्रो पार्किंग क्षेत्र में आग लग गई, जिससे कम से कम 90 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. उन्होंने कहा कि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने कहा कि जामिया नगर इलाके के मुख्य तिकोना पार्क में आग लगने की घटना के बारे में सुबह करीब पांच बजे सूचना मिली और दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं.
उन्होंने कहा, "मेट्रो पार्किंग में 10 कारों, एक मोटरसाइकिल, दो स्कूटर, 30 नए ई-रिक्शा, 50 पुराने ई-रिक्शा सहित कई वाहनों में आग लग गई." आग पर काबू पा लिया गया है. गर्ग ने कहा कि आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है.
Last Updated on June 8, 2022
# Delhi# jamia nagar# metro parking fire in tikona park# Jamia Nagar Metro Station Fire# Jamia Nagar fire# Auto Industry# bike
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.