carandbike logo

मारुति सुजुकी बलेनो को लॉन्च के सिर्फ एक महीने के भीतर मिलीं 50,000 बुकिंग

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maruti Suzuki Baleno Receives 50 000 Bookings In Just One Month Since Launch
मारुति सुजुकी बलेनो को एक महीने पहले ही 250,00 बुकिंग मिली थीं जिसका खुलासा कंपनी ने लॉन्च के दिन किया था.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 22, 2022

हाइलाइट्स

    मारुति सुजुकी ने आज घोषणा की कि उसे नई बलेनो के लिए पहले ही 50,000 से अधिक बुकिंग मिल चुकी है. कार निर्माता को नई पीढ़ी की बलेनो को लॉन्च किए अभी करीब एक महीना ही हुआ है और अब कार को जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. मारुति सुजुकी ने भारत में 2022 बलेनो को बेस सिग्मा वैरिएंट के लिए ₹ 6.35 लाख कीमत पर उतारा है जो टॉप-एंड अल्फा ऑटोमैटिक ट्रिम के लिए ₹ 9.49 लाख तक जाती है. नई मारुति सुजुकी बलेनो एक व्यापक रूप से उन्नत मॉडल है और इसके पिछले मॉडल से भारी है. कंपनी ने नए बॉडी पैनल और पूरी तरह से नए सस्पेंशन सेट अप के साथ कार को भरपूर मजबूती देने की कोशिश की है.

    यह भी पढ़ें : 2022 मारुति सुज़ुकी बलेनो का रिव्यू, तकनीक से भरी प्रिमियम हैचबैक 

    35kt9i282022 बलेनो में नया बंपर और स्लिमर ग्रिल है

    हालांकि नई मारुति सुजुकी बलेनो का पूरा सिल्हूट और इसके आयाम अपरिवर्तित हैं, यह एक व्यापक और स्लिमर ग्रिल के साथ एक नए बम्पर के साथ आती है. हमने आपको अपने रिव्यू में डिजाइन के बारे में पहले ही बता दिया था. ग्रिल में क्रोम गार्निश है जो एलईडी डीआरएल के साथ एंगुलर एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप तक फैली हुई है. शोल्डर्स को संशोधित किया गया है और यह पहले की तुलना में अधिक समकालीन दिखती है. इसमें इंटीग्रेटेटड टर्न इंडिकेटर्स और क्रोम डोर हैंडल के साथ विंग मिरर दिये गए हैं. प्रीमियम हैचबैक में 16 इंच के अलॉय व्हील दिये गए हैं जो इसके पिछले मॉडल जैसे ही हैं. मारुति सुजुकी की कनेक्टेड कार सूट पाने वाली यह पहली कार भी है.कई विदेशी बाज़ारों में इसे टोयोटा ग्लैंज़ा और स्टारलेट के नाम से भी पेश किया जाएगा.

    qm6l7q7kबलेनो के केबिन को ताज़ा कर दिया गया है और इसमें एक बिल्कुल नया डैशबोर्ड और कनेक्टेड कार सूट है

    इसके इंजन की बात करें तो मारुति सुजुकी बलेनो 1.2-लीटर वीवीटी मोटर के साथ आती है जिसे मानक के रूप में पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है, जबकि आपके पास पांच-स्पीड एएमटी यूनिट का विकल्प भी दिया गया है.

    हम मैनुअल और एएमटी की बुकिंग में विभाजन के बारे में जानने के लिए इंतजार कर रहे हैं. कंपनी ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है. हालांकि कारैंडबाइक की टीम ने एक ईमेल के जरिये कंपनी से यह जानकारी मांगी है और हम कंपनी के जवाब का इंतजार कर रहे हैं. 

    Calendar-icon

    Last Updated on March 22, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल