carandbike logo

मारुति सुजुकी इंडिया ने एयरबैग में खराबी के कारण 17,362 कारों को रिकॉल किया

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maruti Suzuki India Recalls 17,362 Vehicles For Airbag Defect
मारुति सुजुकी इंडिया ने 17,362 वाहनों के लिए रिकॉल जारी किया, जिसमें एयरबैग की समस्या के कारण ऑल्टो के10, एस-प्रेसो, ईको, ब्रेजा, बलेनो और ग्रैंड विटारा शामिल हैं.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जनवरी 18, 2023

हाइलाइट्स

    मारुति सुजुकी ने भारत में 17,362 वाहनों को रिकॉल किया है, जिसमें खराब एयरबैग कंट्रोलर को बदलने के लिए ऑल्टो K10, एस-प्रेसो, ईको, ब्रेज़ा, बलेनो और ग्रांड विटारा शामिल हैं. खराबी के चलते दुर्घटना की स्थिति में एयरबैग और सीट-बेल्ट प्री-टेंशनर अपना काम नहीं करते और ऐसे में बड़ा हादसा होने की उम्मीद बड़ जाती है. यदि आवश्यक हुआ तो नि:शुल्क सुधार किया जाएगा. एयरबैग में खामी वाली कारों का निर्माण 8 दिसंबर, 2022 और 12 जनवरी, 2023 के बीच किया गया था.

    यह भी पढ़ें:  मारुति सुजुकी की कारें हुईं महंगी, जानें कितनी बढ़ी कीमत

    2022

    मारुति का कहना है कि अत्यधिक सावधानी बरतते हुए, संदिग्ध वाहनों के ग्राहकों से अनुरोध किया जाता है कि जब तक प्रभावित हिस्से को बदल नहीं दिया जाता है, तब तक वे वाहन न चलाएं या उसका उपयोग न करें. प्रभावित वाहन मालिकों को तत्काल ध्यान देने के लिए मारुति सुजुकी अधिकृत वर्कशॉप से सूचना मिल जाएगी.
     

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल