लॉगिन

स्टीयरिंग में संभावित खराबी के कारण मारुति सुजुकी ने 87,599 एस-प्रेसो और ईको के लिए रिकॉल जारी किया

मारुति सुजुकी इंडिया ने स्टीयरिंग टाई रॉड के एक हिस्से में खराबी को लेकर एस-प्रेसो हैचबैक और ईको वैन की 87,599 कारों के लिए रिकॉल नोटिस जारी किया है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 25, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    मारुति सुजुकी इंडिया ने एस-प्रेसो हैचबैक और ईको वैन की 87,599 कारों के लिए स्वैच्छिक रिकॉल जारी किया है. यह रिकॉल इन वाहनों में स्टीयरिंग टाई रॉड के एक हिस्से में संभावित खराबी को दूर करने के लिए जारी किया गया है. कंपनी ने अपने रिकॉल नोटिस में एस-प्रेसो और ईको की कितनी कारें अलग-अलग रिकॉल की हैं इसका खुलासा नहीं किया है. इस रिकॉल से प्रभावित मॉडलों का निर्माण 5 जुलाई, 2021 और 15 फरवरी, 2023 के बीच किया गया था.

     

    यह भी पढ़ें: मारुति सुजुकी ने ब्रेज़ा में किये बदलाव, माइल्ड हाइब्रिड तकनीक को मैनुअल वैरिएंट से हटाया

     

    मारुति सुजुकी ने अपने रिकॉल नोटिस में कहा, 'ऐसा संदेह है कि ऐसे वाहनों में इस्तेमाल होने वाले स्टीयरिंग टाई रॉड के एक हिस्से में संभावित खराबी है, जो एक बहुत खराब स्थिति में टूट सकता है और वाहन को चलाने और हैंडलिंग पर असर डाल सकता है.'

    2022 Maruti Suzuki S Presso 2022 07 18 T06 38 14 035 Z

    मारुति ने अपने रिकॉल नोटिस में कहा कि स्टीयरिंग टाई रॉड का एक खराब हिस्सा टूट सकता है और कार के चलने की क्षमता को प्रभावित कर सकता है

     

    मारुति सुजुकी ने सूचित किया है कि इस रिकॉल से प्रभावित वाहनों के मालिकों को खराबी वाले हिस्से की जांच और बदलाव के लिए अधिकृत डीलर वर्कशॉप से ​​एक अधिसूचना प्राप्त होगी. ये जांच और बदलाव मारुति सुजुकी द्वारा निःशुल्क प्रदान किए जाएंगे.

     

    कंपनी द्वारा यह रिकॉल तीसरी सबसे बड़ी रिकॉल है, और कैलेंडर वर्ष की शुरुआत के बाद से इसकी चौथी रिकॉल है, जिसका मतलब है कि उसने जनवरी 2023 से कुल 123,351 वाहनों को रिकॉल किया है.

    Calendar-icon

    Last Updated on July 25, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें