carandbike logo

मारुति सुजुकी ने लॉन्च किया जिम्नी का थंडर एडिशन, कीमत Rs. 10.74 लाख से शुरू

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maruti Suzuki Jimny Thunder Edition Launched; Priced Rs 2 Lakh Lower
थंडर एडिशन मानक जिम्नी की तुलना में ₹2 लाख तक अधिक किफायती है और सीमित अवधि के लिए उपलब्ध है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 1, 2023

हाइलाइट्स

    मारुति सुजुकी ने भारत में जिम्नी का एक खास वैरिएंट लॉन्च किया, जिसे थंडर एडिशन नाम दिया गया है. ज़ेटा और अल्फा दोनों वैरिएंट में उपलब्ध, जिम्नी थंडर एडिशन की कीमत ₹10.74 लाख रसे ₹14.05 लाख (एक्स-शोरूम) है और इसमें मानक मॉडल की तुलना में छोटे-छोटे कॉस्मेटिक बदलाव मिलते हैं. हालांकि सबसे बड़ा आकर्षण इसकी कीमत है, सीमित समय तक बिक्री के लिए उपलब्ध मॉडल की कीमत वैरिएंट के आधार पर मानक जिम्नी से ₹1 लाख से ₹2 लाख तक कम है.

     

    यह भी पढ़ें: जनवरी 2024 से महंगी हो जाएंगी मारुति सुजुकी की कारें

     

    थंडर एडिशन मॉडल में कुछ उल्लेखनीय कॉस्मेटिक बदलाव मिलते हैं जिनमें सिल्वर-फिनिश्ड फॉक्स बुल-बार स्टाइल फ्रंट बम्पर एक्सेसरी, बोनट ट्रिम टुकड़े, फेंडर पर मेटल प्लेट, डोर डेकल्स, डोर क्लैडिंग, मेटल स्किड प्लेट, डोर वाइज़र और अतिरिक्त ट्रिमिंग, विंग मिरर कैप शामिल है. बाहरी डिटेल मानक जिम्नी पर पेश किए गए 'समिट सीकर' पैकेज के समान है.

    Maruti Suzuki Jimny 5 Door Launched At Rs 12 74 Lakh

    कैबिन में सभी फीचर्स मानक जिम्नी की तरह ही हैं, इनमें किसी तरह का कोई बदलाव नहीं है. हालाँकि थंडर एडिशन में मारुति सुजुकी की एक्सेसरीज़ सूची जैसे सीट कवर से कुछ कॉस्मेटिक अपडेट शामिल हैं.

     

    मैकेनिकली रूप से जिम्नी में आजमाए हुए और परीक्षण किए गए 1.5-लीटर K15 पेट्रोल इंजन के साथ पेश की गई एसयूवी के साथ कोई बदलाव नहीं होता है, जो 101 बीएचपी की ताकत और 134 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. खरीदार 5-स्पीड मैनुअल या 4-स्पीड ऑटोमैटिक के बीच चयन कर सकते हैं, जिसमें सभी वैरिएंट में कम रेंज के साथ 4व्हील ड्राइव मिलती है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल