मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा मई 2016 में बिकने वाली टॉप 10 गाड़ियों की लिस्ट में शामिल
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा बिक्री के मामले में टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हो गई है। मई 2016 में बिकी टॉप 10 गाड़ियों में ये नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है।
हाइलाइट्स
मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा बिक्री के मामले में टॉप 10 की लिस्ट में शामिल हो गई है। मई 2016 में बिकी टॉप 10 गाड़ियों में ये नई सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई है। मई 2016 में बिकी टॉप 10 गाड़ियों की लिस्ट में सबसे पहले पायदान पर मारुति सुजुकी अल्टो का नाम है। मई में इस कार के 19,874 यूनिट बिके।
चौंकाने वाली बात है कि इस लिस्ट में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा भी अपना नाम दर्ज कराने में कामयाब रही है। मई 2015 के आंकड़ों पर नज़र डालें तो उस वक्त टॉप 10 की लिस्ट में मारुति सुजुकी की सिर्फ चार कारें ही शामिल थीं, जबकि मई 2016 में मारुति सुजुकी की छह कारों ने अपनी जगह बनाई है।
दूसरे पायदान पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर ने अपनी जगह बनाई है। इसके बाद मारुति सुजुकी वैगन आर और मारुति सुजुकी स्विफ्ट का नंबर है। पांचवें पायदान पर ह्युंडई ग्रैंड आई10 ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। मई 2016 में इस कार के 12,055 यूनिट बिके। 10,472 यूनिट बिक्री के साथ छठे नंबर पर ह्युंडई की प्रीमियम हैचबैक एलीट आई20 ने अपनी जगह बनाई है। सातवें पायदान पर एक बार फिर मारुति सुजुकी की वापसी हुई है और 10,004 यूनिट की बिक्री के साथ कंपनी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो ने अपनी जगह बनाई है। वहीं, 7,379 यूनिट बिक्री के साथ आठवें नंबर पर मारुति सुजुकी सलेरियो का कब्जा है।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा नौंवे पायदान पर है। मई 2016 में इस कार के 7,259 यूनिट बिके। वहीं, दसवें पायदान पर इस बार मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा ने एंट्री मारी है। कंपनी मई 2016 में इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के 5,563 यूनिट बेचने में सफल रही।
मई 2016 में बिकने वाली टॉप 10 कारें:
- मारुति सुजुकी अल्टो - 19,874 यूनिट
- मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर - 16,968 यूनिट
- मारुति सुजुकी वैगनआर- 13,231 यूनिट
- मारुति सुजुकी स्विफ्ट - 12,355 यूनिट
- ह्युंडई ग्रैंड आई10 - 12,055 यूनिट
- ह्युंडई एलीट आई20 - 10,472 यूनिट
- मारुति सुजुकी बलेनो - 10,004 यूनिट
- मारुति सुजुकी सेलेरियो - 7,379 यूनिट
चौंकाने वाली बात है कि इस लिस्ट में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा भी अपना नाम दर्ज कराने में कामयाब रही है। मई 2015 के आंकड़ों पर नज़र डालें तो उस वक्त टॉप 10 की लिस्ट में मारुति सुजुकी की सिर्फ चार कारें ही शामिल थीं, जबकि मई 2016 में मारुति सुजुकी की छह कारों ने अपनी जगह बनाई है।
दूसरे पायदान पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर ने अपनी जगह बनाई है। इसके बाद मारुति सुजुकी वैगन आर और मारुति सुजुकी स्विफ्ट का नंबर है। पांचवें पायदान पर ह्युंडई ग्रैंड आई10 ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। मई 2016 में इस कार के 12,055 यूनिट बिके। 10,472 यूनिट बिक्री के साथ छठे नंबर पर ह्युंडई की प्रीमियम हैचबैक एलीट आई20 ने अपनी जगह बनाई है। सातवें पायदान पर एक बार फिर मारुति सुजुकी की वापसी हुई है और 10,004 यूनिट की बिक्री के साथ कंपनी की प्रीमियम हैचबैक बलेनो ने अपनी जगह बनाई है। वहीं, 7,379 यूनिट बिक्री के साथ आठवें नंबर पर मारुति सुजुकी सलेरियो का कब्जा है।
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा नौंवे पायदान पर है। मई 2016 में इस कार के 7,259 यूनिट बिके। वहीं, दसवें पायदान पर इस बार मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा ने एंट्री मारी है। कंपनी मई 2016 में इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी के 5,563 यूनिट बेचने में सफल रही।
मई 2016 में बिकने वाली टॉप 10 कारें:
- मारुति सुजुकी अल्टो - 19,874 यूनिट
- मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर - 16,968 यूनिट
- मारुति सुजुकी वैगनआर- 13,231 यूनिट
- मारुति सुजुकी स्विफ्ट - 12,355 यूनिट
- ह्युंडई ग्रैंड आई10 - 12,055 यूनिट
- ह्युंडई एलीट आई20 - 10,472 यूनिट
- मारुति सुजुकी बलेनो - 10,004 यूनिट
- मारुति सुजुकी सेलेरियो - 7,379 यूनिट
Last Updated on June 27, 2016
# टॉप 10 कार# मारुति सुजुकी# ह्युंडई# टोयोटा# मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा# टोयोटा इनोवा क्रिस्टा# Cars# bike
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.