carandbike logo

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को मिली 35,000 बुकिंग

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Maruti Suzuki Vitara Brezza Receives Over 35,000 Bookings
हाल ही मे लॉन्च हुई मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को बाज़ार में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। 1 अप्रैल को कंपनी द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक अब तक मारुति सुजकी विटारा ब्रेजा को 35,000 बुकिंग मिल चुकी है।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 5, 2016

हाइलाइट्स

    हाल ही मे लॉन्च हुई मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को बाज़ार में जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। 1 अप्रैल को कंपनी द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक अब तक मारुति सुजकी विटारा ब्रेजा को 35,000 बुकिंग मिल चुकी है। मज़ेदार बात ये है कि सबसे ज्यादा बुकिंग इस गाड़ी के टॉप-एंड-वेरिएंट ZDi+ डुअल कलर की हुई है।

    पढ़ें: मारुति सुजुकी विटारा ब्रेज़ा का रिव्यू

    कंपनी ने मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा को मार्च 2016 में लॉन्च किया था। ये गाड़ी कंपनी की पहली सब-4 मीटर एसयूवी है। इस गाड़ी का डिजाइन काफी आकर्षक है और एसयूवी की चाहत रखने वाले लोगों को विटारा ब्रेजा काफी पसंद आ रही है। इस सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, नेविगेशन के साथ स्मार्टलिंक, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी गाइडलाइट जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
     
    maruti suzuki vitara brezza 827x510

    मारुति सुज़ुकी विटारा ब्रेज़ा (डुअल-टोन कलर)


    मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा में 1.3-लीटर, 4-सिलिंडर, डीडीआईएस (DDiS) 200 इंजन लगाया गया है जो 89 बीएचपी का पावर और 200Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। माइलेज के मामले में भी ये गाड़ी अपने मुकाबले की अन्य गाड़ियों को कड़ी टक्कर दे रही है। कंपनी के दावे के मुताबिक विटारा ब्रेजा 24.3 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।

    बीते दिनों लॉन्च हुई कंपनी की प्रीमियम हैचबैक मारुति सुजुकी बलेनो को भी बाज़ार में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। बलेनो को लॉन्च के एक महीने के भीतर 21,000 बुकिंग मिली थी। बाद में ये आंकड़ा और बढ़ गया था। कंपनी को विटारा ब्रेजा से भी काफी उम्मीद है।
    Calendar-icon

    Last Updated on April 5, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल