carandbike logo

21 नवंबर को उठेगा मैटर की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से पर्दा

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Matter's Electric Motorcycle Unveil Confirmed On November 21
घरेलू वाहन मैटर री नई मोटरसाइकिल भारत में बिक्री के लिए जाने वाला पहला लिक्विड-कूल्ड इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन होगा.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित नवंबर 7, 2022

हाइलाइट्स

    अहमदाबाद स्थित इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्ट-अप, मैटर 21 नवंबर 2022 को अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से पर्दा उठाएगा, कंपनी ने घोषणा की है. निर्माता की बिल्कुल नई मोटरसाइकिल भारत में बिक्री के लिए जाने वाला पहला लिक्विड-कूल्ड इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन होगा. इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल निर्माता द्वारा विकसित तकनीक के साथ ब्रांड की मैटर ड्राइव 1.0 इलेक्ट्रिक बैटरी और मोटर से लैस होगी. हालांकि आगामी ई-मोटरसाइकिल के फीचर्स का खुलासा नहीं किया गया है.

    यह भी पढ़ें: Exclusive: मैटर एनर्जी की नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल से सितंबर 2022 में उठेगा पर्दा

    Matterमैटर की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 2023 की शुरुआत में लॉन्च की जाएगी

    मैटर की आगामी ई-मोटरसाइकिल को 100 से अधिक आईपी के साथ-साथ 35 से अधिक पेटेंट एप्लिकेशन, 15+ तकनीकी डिजाइन एप्लिकेशन और 60 से अधिक ट्रेडमार्क बनाने वाले ब्रांड के साथ इन-हाउस विकसित किया गया है. कंपनी अपने नए प्लांट में नए नए पावरट्रेन, कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक्स और वाहन इंजीनियरिंग विकसित कर रही है. मैटर ने हाल ही में पुणे, महाराष्ट्र में अपना नया डिजाइन और सॉफ्टवेयर केंद्र खोला है, जबकि इसका आर एंड डी केंद्र अहमदाबाद, गुजरात में स्थित है.

    यह भी पढ़ें: भारत एनर्जी स्टोरेज वीक में मैटर एनर्जी ने ईवी बैटरी पैक स्वैप सिस्टम पेश किया

    मैटर की नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल इस महीने के अंत में पेश होगी, जबकि लॉन्च 2023 की शुरुआत में संभवतः जनवरी में ऑटो एक्सपो में होने की उम्मीद है. लॉन्च किये जाने पर अधिक जानकारी की घोषणा की जाएगी. मैटर अहमदाबाद में अपने नए प्लांट में लिक्विड-कूल्ड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का निर्माण करेगा. प्रोडक्शन प्लांट की सालाना क्षमता 60,000 यूनिट होगी और यह बैटरी पैक का भी उत्पादन करेगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल