लॉगिन

अब फ्लिपकार्ट पर भी प्री-बुक की जा सकेगी मैटर ऐरा इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल

मैटर ने ई-कॉमर्स वेबसाइट के जरिए एरा की प्री-बुकिंग के लिए फ्लिपकार्ट के साथ गठबंधन किया है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित अप्रैल 28, 2023

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

    अहमदाबाद स्थित टेक ईवी स्टार्टअप मैटर ने अपनी मोटरसाइकिल, ऐरा को प्री-बुक करने के लिए ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस, फ्लिपकार्ट के साथ अपने सहयोग की घोषणा की है. सहयोग का लक्ष्य विशेष प्रस्तावों का लाभ उठाते हुए वाहन की प्री-बुकिंग करते समय एक सुविधाजनक और अनूठा अनुभव प्रदान करना है. फ्लिपकार्ट की बड़ी पहुंच, ग्राहक इंसाइट और ऑनलाइन मार्केटप्लेस अनुभव के माध्यम से मैटर अपने ग्राहकों को मैटर एरा के साथ एक सहज खरीदारी अनुभव प्रदान करने में सक्षम होगा.

    Matter Logo New 2022 11 06 T13 20 47 882 Z

    मैटर के संस्थापक और ग्रुप सीईओ मोहल लालभाई ने कहा, "मैटर जनसांख्यिकीय और क्षेत्रों में इलेक्ट्रिक वाहनों को सुलभ बनाने की इच्छा रखता है. स्मार्टफोन और इंटरनेट के युग में, ई-कॉमर्स पूरे स्तर पर एक समान पहुंच प्रदान करती है और यहीं पर हमारा सहयोग है. फ्लिपकार्ट के साथ व्यापक दर्शकों तक पहुंच का विस्तार करेगा, जिससे उन्हें नए युग की गतिशीलता और टिकाऊ तकनीक तक पहुंचने और अपनाने में मदद मिलेगी जो 22 वीं शताब्दी में बेहतर भविष्य बनाने के लिए तैयार है.

    Matter 1

    भरत कुमार बीएस, डायरेक्टर, कैटेगरी हेड, इलेक्ट्रॉनिक्स डिवाइसेस एंड ऑटोमोबाइल्स, फ्लिपकार्ट ने कहा, "एक घरेलू मार्केटप्लेस के रूप में फ्लिपकार्ट इनोवेशन को बढ़ावा देने और ग्राहकों की उभरती जरूरतों को पूरा करने में सबसे आगे रहा है, और बदलती जरूरतों और भारत की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल मैटर एरा की लॉन्चिंग उस दिशा में एक कदम है. हम उत्साहित हैं कि भारत भर के 25 जिलों में हमारे ग्राहक 2000 से अधिक पिन कोड को कवर करते हुए फ्लिपकार्ट पर मैटर एरा मोटरसाइकिल को प्री-बुक करने और अंततः खरीदने में सक्षम होंगे, जबकि विशेष प्रस्तावों तक पहुंच होगी.

     

    मैटर भारत में इलेक्ट्रिक गियर वाली बाइक पेश करने वाली पहली कंपनी है. मैटर ऐरा की बैटरी यूनिट 10 kW मोटर पावर के साथ आती है जो हाइपरशिफ्ट 4-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जुड़ी है. इसमें एक जुड़ी हुई बुद्धिमान थर्मल मैनेजमें सिस्टम भी शामिल है जो मोटर, बैटरी और मोटर नियंत्रक के माध्यम से प्रवाहित होने पर चीजों को ठंडा रखती है.

    Calendar-icon

    Last Updated on April 28, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    पुरानी कारों पर शानदार डील

    सभी यूज़्ड कार देखें

    अपकमिंग कार्स

    अपकमिंग बाइक्स

    और ज्यादा खोजें