carandbike logo

मित्सुबिशी मोंटेरो एसयूवी भारत में दोबारा होगी लॉन्च, कंपनी ने शुरू की बुकिंग

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mitsubishi to Re-Launch Montero SUV in India; Bookings Open
मित्सुबिशी मोटर्स ने अपनी मशहूर एसयूवी मोंटेरो को भारत में दोबारा लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है। मित्सुबिशी मोंटेरो की बिक्री भारत में कुछ साल पहले बंद कर दी गई थी।
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 22, 2016

हाइलाइट्स

    मित्सुबिशी मोटर्स ने अपनी मशहूर एसयूवी मोंटेरो को भारत में दोबारा लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर ली है। मित्सुबिशी मोंटेरो की बिक्री भारत में कुछ साल पहले बंद कर दी गई थी। कंपनी ने भारत में मित्सुबिशी मोंटेरो की बुकिंग भी शुरू कर दी है। कंपनी के डीलर्स ने भी इस बात की पुष्टि करते हुए कहा कि मित्सुबिशी मोंटेरो की बुकिंग शुरू हो गई है और इस एसयूवी को 10 लाख रुपये में बुक किया जा सकता है।

    मित्सुबिशी मोंटेरो अपने ऑफ-रोडिंग डीएनए के लिए जानी जाती है। बताया जा रहा है कि नई मित्सुबिशी मोंटेरो डिजाइन के मामले में पुरानी मोंटरे से काफी मिलती जुलती होगी, वहीं अब इसमें स्पोर्ट्स टेलगेट और टेलगेट माउंटेड स्पेयर व्हील लगा होगा।

    मित्सुबिशी पजेरो की लंबाई 4900mm, चौड़ाई 1875mm और ऊंचाई 1870mm है। वहीं इस एसयूवी का व्हीलबेस 2780mm का है। इस एसयूवी में 3.2-लीटर, 16-वॉल्व, DI-D, 4-सिलिंडर, डीज़ल इंजन लगा होगा जो 189 बीएचपी का पावर और 441Nm का टॉर्क देगा। इस इंजन को 5-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस किया जाएगा। गाड़ी में ऑल-व्हील ड्राइव की सुविधा होगी।

    ये एसयूवी स्टीरिंग माउंटेड कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, डे-टाइम रनिंग लाइट, लेदर अपहोल्स्ट्री, पावर टिल्ट व स्लाइडिंग सनरूफ, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटोमेटिक एसी वेंट, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एमआईडी यूनिट और कई अत्याधुनिक फीचर्स से लैस होगी।
    Calendar-icon

    Last Updated on June 22, 2016


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल