carandbike logo

भारत के इस शहर में जल्द शुरू हो सकती है टू-व्हीलर टैक्सी, सरकार की परमिशन का हो रहा इंतज़ार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mumbai Could Soon Get Two Wheeler Taxis
Tyrg नाम की कंपनी जल्द ही भारत के इस शहर में टू-व्हीलर टैक्शी शुरू करने वाली है. राज्य सरकार की परमिशन मिलते ही इस सर्विस को शुरू किया जाएगा. बाकी टैक्सी सर्विस के मुकाबले Tyrg में पैसेंजर्स को 30 प्रतिशत तक कम कीमत पर टैक्सी मिलेगी. जानें भारत के किस शहर में शुरू होगी टू-व्हीलर टैक्सी?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 13, 2017

हाइलाइट्स

  • मुंबई में Tyrg नाम की कंपनी जल्द ही ट-व्हीलर टैक्सी शुरू करेगी
  • यह 3 और 4 व्हीलर टैक्सी 30 प्रतिशत तक कम दाम पर मुहैया कराती है
  • राज्य सरकार की अनुमति मिलते ही कंपनी ट-व्हीलर टैक्सी को शुरू करेगी
भारत में टू-व्हीलर टैक्सी अब ट्रैंड में आने लगी है. कई बड़े शहरों के बाद अब मायानगरी मुंबई में भी टू व्हीलर टैक्सी शुरू होने वाली है. ऐप-बेस्ड ट्रांसपोर्ट मुहैया कराने वाली कंपनी Tyrg जल्द ही मुंबई में टू-व्हीलर टैक्सी सर्विस शुरू करेगी. फिलहाल कंपनी को राज्य सरकार की परमिशन का इंतज़ार है और अनुमति मिलते ही Tyrg ये सर्विस शुरू करेगी. कोलकाता-बेस्ड कैब सर्विस ने कल ही मुंबई में ओला और उूबर से मुकाबला करने के लिए 5000 कैब्स शुरू की हैं. इस स्टार्टअप के सीईओ आदित्य पोदा॰र ने बताया कि कंपनी जल्द ही शहर में टू-व्हीलर टैक्सी भी शुरू करेंगे.

 
फिलहाल इस टैक्सी के लिए महाराष्ट्र नहीं है कोई प्रावधान

 
महाराष्ट्र में फिलहाल टू-व्हीलर टैक्सी के लिए कोई नियम-कानून नहीं हैं, ऐसे में सरकार को पैसेंजर सेफ्टी के साथ ही कई और तथ्यों पर काम करना बाकी है. बता दें कि कई बड़े शहरों में यह सर्विस पहले से चलन में है. साल भर पहले ही बेंगलुरू में उूबरमोटो सर्विस की गई, लेकिन में देश की फायनेंशियल कैपिटल में इसकी एंट्री अभी तक नहीं हो सकी है. कोलकाता में इसी साल की शुरूआत में ये सर्विस शुरू की गई है. महाराष्ट्र के मोटर व्हीकल रूल्स में 2-व्हीलर टैक्सी शामिल नहीं है जिसकी जानकारी RTO ने उपलब्ध कराई है. गौरतलब है कि मुंबई के ट्रैफिक का पार पाना बेहद मुश्किल है, ऐसे में टू-व्हीलर टैक्सी लोगों के लिए राहत बनकर उभर सकती है.
 

कई तरह से यूज़ की जाएगी टू-व्हीलर टैक्सी - पोदा॰र


इस टैक्सी सर्विस के बारे में आदित्य पोदा॰र ने बताया कि ’वैसे तो टू-व्हीलर टैक्सी की डिमांड 3 और 4 व्हीलर के मुकाबले काफी कम है, मॉनसून और गर्मियों में तो ये डिमांड और भी घट जाती है. ऐसे में इसके मैनेजमेंट के लिए इस टैक्सी को सामान डिलिवर करने में भी किया जाएगा.’ Tyrg एक ही ऐप के जरिए 4 व्हीलर और थ्री व्हीलर एंबुलेंस भी मुहैया कराती है. इसमें कैब के मालिक को 500 रुपए से सब्सक्राइब करना होता है और कंपनी उन्हें कस्टमर प्रोवाइड करवाती है. Tyrg की मानें तो इस ऐप से कैब बुक करने पर कस्टमर्स को 30 प्रतिशत तक सस्ते दाम पर कैब मिल जाती है.
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल