carandbike logo

Odysse Electric Vehicles ने इलेक्ट्रिक स्कूटर और बाइक्स की नई रेंज पेश की

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Mumbai-Based Odysse Electric Vehicles Introduces New Range Of Electric Scooters & Bikes
मुंबई स्थित ओडिसी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की दुनिया में सबसे नया खिलाड़ी है और कंपनी ने एक साथ कई वाहन लॉन्च किेए हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अक्तूबर 13, 2020

हाइलाइट्स

    मुंबई स्थित ओडिसी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और बाइक्स की नई रेंज पेश की है. इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में रेसर हॉक रेंज शामिल है जहां कीमतें रु 59,500 से शुरू होकर रु 98,500 तक जाती हैं. इसके अलावा Evoqis इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी है जिसकी कीमत रु 1.5 लाख (सभी कीमतें, एक्स-शोरूम, मुंबई) है. जहां ओडिसी रेसर का 1.2 kW इलेक्ट्रिक मोटर 27 एनएम पीक टॉर्क बनाता है वहीं स्कूटर 45 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक चल जाता है.  एक चार्ज पर स्कूटर की 70 किमी तक की रेंज है.

    hjlh81no

    Evoqis इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की कीमत रु 1.5 लाख (एक्स-शोरूम, मुंबई) है.

    दूसरी ओर, ओडिसी हॉक को 44 एनएम देने वाली 1.8 kW इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है. यह ई-स्कूटर एक चार्ज पर 70 किमी की रेंज देता है, जबकि ज़्यााद महंगा हॉक + एक चार्ज पर 170 किमी का वादा करता है. हॉक + में फीचर भी ज़्यादा हैं जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एडजस्ट होनो वाले लीवर, म्युज़िक सिस्टम और क्रूज कंट्रोल शामिल हैं. ओडीसी इवोकिस इलेक्ट्रिक बाइक को 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ 3 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है और यह लिथियम आयन बैटरी से ताकत पाती है.

    07ao0rjk

    हॉक + ई-स्कूटर के साथ नेमिन वोरा, सीईओ, ओडिसी इलेक्ट्रिक वाहन.

    यह भी पढ़ें: दिल्ली में बैटरी से चलने वाले वाहनों पर अब नही लगेगा रोड टैक्स

    ओडिसी की फिल्हाल देश में मुंबई में एक हाल ही में खुली डीलरशिप मिलाकर कुल पांच डीलरशिप हैं. मार्च 2021 तक कंपनी की 10 नए आउटलेट शुरू करने की योजना है और कंपनी की अगले साल के अंत तक 21 शहरों में उपस्थित होने की कोशिश है. ब्रांड अगले महीने मुंबई में अपना दूसरी डीलरशिप शुरु करेगा, साथ ही महाराष्ट्र के शोलापुर में भी एक शोरूम खोला जाएगा.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल