नई जनरेशन होंडा बीआर-वी से हटा पर्दा, इंडोनेशिया में पेश हुई कार की दूसरी पीढ़ी
हाइलाइट्स
होंडा ने आखिरकार नई जनरेशन बीआर-वी SUV से इंडोनेशिया में पर्दा हटा लिया है. बिल्कुल नई कार एन7एक्स कॉन्सेप्ट पर आधारित है जिसे इसी साल की शुरुआत में शोकेस किया गया था. होंडा ब्रिओ पर आधारित पुराने मॉडल के मुकाबले नए मॉडल को होंडा सिटी वाले प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है और कई पुर्ज़े, इंजन विकल्प और फीचर्स भी कॉम्पैक्ट सेडान से ही लिए गए हैं. दूसरी जनरेशन की होंडा बीआर-वी को पहले जैसे तीन पंक्ति वाली बैठक व्यवस्था दी जाएगी. SUV पिछली पीढ़ी की तुलना में बड़ी दिखती है और बेहतर फीचर्स के साथ इसका केबिन स्पेस भी पर्याप्त होगा.
दिखने में नई पीढ़ी की होंडा बीआर-वी कॉन्सेप्ट मॉडल जैसी ही है जिसे दमदार SUV वाले अंदाज़ में पेश किया गया है. अगले हिस्से में बड़े आकार की ग्रिल और तगड़े क्रोमबार के अलावा इस मॉडल को पूरी तरह एलईडी हैडलैंप्स के साथ जुड़े हुए एलईडी डीआरएल दिए गए हैं. अगले बंपर पर गोल आकार के फॉगलैंप्स और ब्रश्ड एल्युमीनियम फिनिश वाली नकली स्किड प्लेट दी गई है. कार को 16-इंच मशीन-कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं और पिछला हिस्सा रैपअराउंड एलईडी कॉम्बिनेशन टेललाइट्स के साथ आया है.
केबिन की बात करें तो नई जनरेशन होंडा बीआर-वी का डैशबोर्ड और बाकी फीचर्स सिटी सेडान से लिए गए हैं. इस मॉडल को 4.2-इंच टीएफटी स्क्रीन बतौर इंस्ट्रुमेंट कंसोल दिया गया है जो होंडा सेंसिंग फंक्शन, औसत ईंधन खपत, माइलेज और ईंधन खत्म होने जैसी अन्य जानकारियां डिस्प्ले पर दिखाता है. डैशबोर्ड पर 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिला है जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आता है. पिछले मॉडल के मुकाबले नई कार के केबिन में ज़्यादा जगह मिलती है और अगली और पिछली सीट्स पर आर्मरेस्ट मिला है. कार में सभी जगह 12-वोल्ट पावर सॉकेट दिए गए हैं, खासतौर पर पिछली दोनों पंक्तियों के लिए.
ये भी पढ़ें : सिट्रॉएन ने C3 प्रिमियम हैचबैक से भारत में हटाया पर्दा, अगले साल तक होगी लॉन्च
नई बीआर-वी में 1.5-लीटर आई-वीटेक पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा जो 119 बीएचपी ताकत और 145 एनएम पीक टॉर्क बनाता है जिसे मैन्युअल और सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिले हैं. होंडा ने अबतक ये नहीं बताया है कि भारतीय बाज़ार में नई बीआर-वी को लॉन्च किया जाएगा या नहीं. सुरक्षा के मद्देनज़र कार के साथ रिमोट इंजन स्टार्ट, होंडा लेनवॉच सिस्टम के साथ ब्लाइंडस्पॉट डिटैक्शन, होंडा स्मार्टकी और होंडा सेंसिंग के साथ अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल दिए गए हैं. कार के साथ ऑटो हाई बीम, कोलिजन मिटिगेशन ब्रेक सिस्टम भी दिया गया है. यहां SUV को फ्रंट और साइड एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी और आईसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर्स भी मिले हैं.