carandbike logo

मित्सुबिशी आउटलैंडर फेसलिफ्ट प्रिमियम SUV भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 31.95 लाख

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
New Generation Mitsubishi Outlander Launched In India
पिछली जनरेशन के मुकाबले मित्सुबिशी ने नई SUV को बहुत सारे कॉस्मैटिक और तकनीकी बदलावों के साथ देश में लॉन्च किया है. टैप कर जानें कितनी अपडेट हुई कार?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 20, 2018

हाइलाइट्स

    भारत में प्रचलित नेमप्लेट के मद्देनज़र मुत्सुबिशी मोटर्स ने नई जनरेशन वाली आउटलैंडर SUV लॉन्च कर दी है. कंपनी ने मुंबई में इस दमदार ऑफ-रोडर की एक्सशोरूम कीमत 31.95 लाख रुपए रखी है. पिछली जनरेशन के मुकाबले मित्सुबिशी ने नई SUV को बहुत सारे कॉस्मैटिक और तकनीकी बदलावों के साथ देश में लॉन्च किया है. यह कार भारत में कम्प्लीट बिल्ट यूनिट के रूप में आई है. हिंदुस्तान मोटर्स फायनेंस कॉर्पोरेशन लि. के मैनेजिंग डायरेक्टर उत्तम बोस ने बताया कि, "प्रिमियम SUV सैगमेंट में आउटलैंडर ने खुदको बेहतरीन उत्पाद साबित किया है. कार का नया कंटेंपररी लुक और बेहतरीन मजबूती इसे काफी बेहतर कार बनाती है और यह इस सैगमेंट में बैंचमार्क कायम करने के लिए तैया है."
     
    new mitsubishi outlander
    मुंबई में इस दमदार ऑफ-रोडर की एक्सशोरूम कीमत 31.95 लाख रुपए रखी है
     
    कंपनी ने इस नई SUV को बेहतरीन प्रिमियम अंदाज़ में उतारा है. फीचर्स की बात करें तो कार में एलईडी हैडलैंप्स के साथ एलईी डीआरएल, एलईडी फ्रंट फॉगलैंप्स और रियर कॉम्बिनेशन एलईडी लाइट्स दिए हैं. मित्सुबिशि ने SUV के अगले हिस्से को काफी आकर्षक बनाया है जिसमें पतले आकार के हैडलैंप्स इसके लुक को और भी बेहतर बनाते हैं.
     
    मित्सुबिशि ने नई आउटलैंडर में 2670 mm व्हीलबेस और 190 mm ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है. कंपनी ने इस कार को भारत में 7 लोगों के बैठने की क्षमता वाला बनाया है और इसमें कई सारे फीचर्स एड किए गए हैं जिनमें इलैक्ट्रिक सनरूफ, डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, इलैक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक के साथ ऑटो होल्ड दिया गया है. मित्सुबिशि ने नई आउटलैंडर के इंटीरियर को काफी अपडेट किया है और कार के साथ अब 6.1-इंच टू डिन हेड यूनिट और रॉकफोर्ड फॉसगेट अकॉस्टिक डिज़ाइन दिया है. इस प्रिमियम SUV का साउंड सिस्टम 4 स्पीकर्स और 710W 8-चैनल एम्प्लीफायर दिया गया है.

    ये भी पढ़ें : नई जनरेशन होंडा CR-V अक्टूबर 2018 में होगी लॉन्च, जानें क्या है अनुमानित कीमत
     
    सुरक्षा के लिहाज़ से मित्सुबिशि ने कार में काफी काम किया है और नई आउटलैंडर के साथ कंपनी ने 7 एयरबैग्स, ईबीडी के साथ एबीएस और कार के सिर्फ स्टैंडर्ड वेरिएंट के साथ एएससी और एचएसए दिया गया है. कंपनी ने कार में 2.4-लीटर का एमआईवीईसी इंजजन दिया गया है जो 165 bhp पावर और 222 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस SUV को 4*4 ड्राइव सिस्टम देने के साथ इंजन को 6-स्पीड CVT गियरबॉक्स से लैस किया है. ये SUV 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में 11.1 सेकंड का ही समय लेती है.
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल