carandbike logo

भारत में पहली बार दिखाई दी रेंज रोवर की नई SUV वेलार, 21 सितंबर को लॉन्च होगी कार

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
New Range Rover Velar Spotted In India For The First Time
लैंड रोवर रेंज रोवर भारत में जल्द ही अपनी नई SUV वेलार लॉन्च करने वाली है. कंपनी इस कार को 2 डीजल इंजन ऑप्शन्स के साथ पेश करेगी. लुक के मामले में ये कार बेहतरीन और पावर काफी दमदार है. बता दें कि इस कार की प्री-बुकिंग रेंज रोवर ने शुरू कर दी है. हाल ही में कार का वीडियो सामने आया है, देखें VIDEO!
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 28, 2017

हाइलाइट्स

  • रेंज रोवर अपनी नई वेलार की कीमत 21 सितंबर 2017 को साझा करेगी
  • भारत की सभी रेंज रोवर डीलरशिप पर इसकी प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है
  • भारत में इस कार की अनुमानित कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए के पास है
मार्च में हुए जेनेवा मोटर शो में रेंज रोवर ने अपनी नई लग्ज़री SUV वेलार शोकेस की थी. यह कार हाल ही में भारत में पहली बार स्पॉट हुई है और कंपनी ने इस कार की प्री-बुकिंग ओपन की दी है. बता दें कि रेंज रोवर भारत में इस SUV की कीमत का खुलासा 21 सितंबर 2017 को करने वाली है. यूट्यूब पर ‘प्रेम्स्टर 14’ ने इस कार का वीडियो पोस्ट किया है. इस कार के वीडियो को देखकर पूरी तरह इसके हुलिए की जानकारी मिल चुकी है. कार में फ्रंट ग्रफिक्स और लंबा बोनट दिया गया है जो वेलार एक्सटीरियर डिज़ाइन वाला है. इस कार को कंपनी ने बेहतरीन लुक के साथ पावरफुल भी बनाया है. रेंज रोवर वेलार की ऐक्सपेक्टेड कीमत लगभग 1 करोड़ रुपए है.

Watch The Video Here:



 
इस कार के आकर्षक प्रंट के साथ कंपनी ने स्लैंडर फुल-एलईडी हैडलैंप्स दिए हैं जो कंपनी ने स्लिम-लाइन विज़ुअल सिग्नेचर डिज़ाइन के हैं. कार के फ्रंट बंपर पर एयर इन्लेट्स और सब्टल स्किड प्लेट इसकी काबीलियत को और भी ज्यादा विज़िबल बनाती है. इसके साथ ही कार के केबिन में बिल्कुल नया टच प्रो डुओ इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है. यह टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 10-इंच का है और हाई-डेफिनेशन है. रेंज रोवर वेलार के टॉप वेरिएंट के साथ कंपनी पूरा लैदर इंटीरियर, विंडसर लैदर सीट्स, 1600v का मेरिडियन साउंड सिस्टम, मेट्रिक्स-लेज़र एलईडी हैडलाइट्स और 22-इंच के डायमंड-टर्न्ड फिनिश वाले स्प्लि्ट-स्पोक व्हील्स दिए हैं.  
 
range rover velar
कार के केबिन में बिल्कुल नया टच प्रो डुओ इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है

नई रेंज रोवर वेलार को भारत में 2 तरह के डीजल इंजन के साथ भारत में लॉन्च किया जाएगा. कंपनी SUV में A 3-लीटर V6 इंजन दे रही है जो 269 bhp पावर और 700 Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसके साथ ही कंपनी ने कार के D180 वेरिएंट में 2-लीटर का 4-सिलेंडर इंजीनियम इंजन दिया है. यह इंजन 177 bhp पावर और 430 Nm टॉर्क जनरेट करता है. लैंड रोवर रेंज रोवर ने इस कार को 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस किया है और इसे ऑल-व्हील-ड्राइव भी बनाया है. भारत में इस कार का मुकाबला ऑडी Q3, BMW X 1 और वोल्वो XC60 से होने वाला है.
 
Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

अपकमिंग मॉडल