नई जनरेशन होंडा सिटी अब करेगी ओके गूगल वॉयस कमांड के साथ काम
हाइलाइट्स
होंडा कार्स इंडिया ने 5वीं जेनरेशन होंडा सिटी में दी गई कनेक्टेड कार तकनीक का विस्तार है जो पहले से ही एलेक्सा रिमोट क्षमता के साथ आती है. कंपनी ने होंडा कनेक्ट को और बेहतर बनाते हुए नई सिटी पर होंडा एक्शन ऑन गूगल पेश किया है. इस फीचर के साथ होंडा सिटी अब ओके गूगल के साथ काम करती है. कंपनी ने होंडा कनेक्ट प्लेटफॉर्म को 4 नए फीचर्स से भी लैस किया है और अब कार में कुल मिलाकर 36 कनेक्टेड फीचर्स ग्राहकों के लिए पेश किया जा रहे हैं.
ओके गूगल को गूगल नेस्ट स्पीकर्स, एंड्रॉइड फोन आदि के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है.
होंडा एक्शन ऑन गूगल 10 वॉयस फीचर्स की पेशकश करेगा, जिसे गूगल असिस्टेंट से चलने वाली डिवाइसेज जैसे गूगल नेस्ट स्पीकर्स, एंड्रॉइड फोन आदि के जरिए इस्तेमाल किया जा सकता है. कंपनी के मुताबिक यह काम आईओएस डिवाइसों द्वारा भी हो जाएगा. इन 10 फीचर्स का उपयोग Google की टेक्स्ट आधारित कमांड के साथ भी किया जा सकता है.
राजेश गोयल, एसवीपी और निदेशक, बिक्री और मार्केटिंग, होंडा कार्स इंडिया ने कहा, “ग्राहक तेजी से ऐसी कारों और फीचर्स की तलाश कर रहे हैं जो उनके जीवन को आसान बनाते हैं. हम अपनी सफल 5वीं पीढ़ी की होंडा सिटी की वर्षगांठ का जश्न मना रहे हैं और हमें अपने होंडा कनेक्ट प्लेटफॉर्म के साथ वॉयस आधारित गूगल असिस्टेंट इंटरफेस पेश करते हुए खुशी हो रही है. यह रोज़ के कामकाज को करते हुए आपकी कार से जुड़े रहने की सुविधा देगा."
यह भी पढ़ें: 2022 होंडा अमेज़ फेसलिफ्ट की बुकिंग चुनिंदा डीलरशिप पर शुरू, अगस्त में लॉन्च की संभावना
होंडा कनेक्ट में पेश किए गए कुछ और नए फीचर्स में वैले अलर्ट, ईंधन खपत का विश्लेषण, रखरखाव विश्लेषण की लागत और सर्विस के लिए कई विकल्प शामिल हैं.
Last Updated on July 29, 2021