2020 नई जनरेशन होंडा जैज़ की लीक हुई इमेज, बिल्कुल नई डिज़ाइन में होगी लॉन्च
हाइलाइट्स
नई जनरेशन होंडा जैज़ को 2019 के अंत तक डेब्यू किया जाना निर्धारित है और ग्लोबल लेवल पर कार से पर्दा हटने के पहले ही नई कार की फोटोज़ ऑनलाइन सामने आई हैं. लीक हुई इन फोटोज़ में कार का बिल्कुल नया डिज़ाइन सामने आ गया है. फोटो में दिखाई दी हैचबैक 2020 होंडा जैज़ टाइप-आर है जिसे बिल्कुल नई डिज़ाइन लैंग्वेज पर बनाया गया है. होंडा इस कार को आगामी 2020 टोक्यो मोटर शो में शोकेस करेगी और जिसमें स्वैप्टबैक हैडलैंप्स और गाढ़े क्रोमबार के साथ हनीकॉम्ब मेश ग्रिल लगाई गई है. फिलहाल बेची जा रही जैज़ से तुलना करें तो 2020 होंडा जैज़ को बिल्कुल अलग बनाया गया है. फोटोज़ में कार के पछले हिस्से में नए रैपअराउंड LED टेललाइट्स और बदला हुआ बंपर भी दिख रहे हैं.
2020 होंडा जैज़ में पूरी तरह नया इंटीरियर दिया गया है और पिछली स्पाय इमेज में सामने आया था कि हैचबैक के केबिन में फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, इसके अलावा नया स्टीयरिंग व्हील और नया इंस्ट्रुमेंट कंसोल नए बदलावों में आते हैं. हमेशा होंडा से जो उम्मीद की जाती है उस हिसाब से कंपनी नई जैज़ को स्पेस के मामले में बेहतरीन बनाएगी ओर कार के अगले और पिछले में यात्रियों के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध कराई जाएगी. बता दें कि नई जनरेशन होंडा जैज़ की अंडरपिनिंग जल्द लॉन्च की जाने वाली 6वीं जनरेशन होंडा सिटी से ली गई है.
ये भी पढ़ें : टाटा प्रिमियम हैचबैक अल्ट्रोज़ के केबिन की जानकारी आई सामने, जल्द होगी लॉन्च
होंडा कार्स नई जैज़ को जापान में i-MMd ट्विन-मोटर हाईब्रिड पावरट्रेन में पेश करेगी जो 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.2-लीटर अई-वीटेक नेचुरली एस्पायर्ड पेट्रोल इंजन दिया है. इसके अलावा होंडा जैज़ टाइप-आर में 1.5-लीटर इंजन दिए जाने की बात सामने आई है जो 220 bhp पावर जनरेट करने की क्षमता रखता है. भारत में आने वाली 2020 होंडा जैज़ के साथ 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है, इसके साथ ही यह भी तय है कि कंपनी कार के इंजन को BS6 मानकों वाला बनाएगी. कार के साथ संभवतः CVT और 6-स्पीड मैल्युअल गियरबॉक्स दिया जाएगा.
लीक इमेज सोर्स : कम्यूनिटी.हेडलिग्मा