carandbike logo

निसान मैग्नाइट का रेड एडिशन भारत में 18 जुलाई को होगा लॉन्च, बुकिंग खुली

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Nissan Magnite Red Edition India Launch Details Announced, Bookings Open
निसान मैग्नाइट रेड एडिशन को तीन वेरिएंट्स- मैग्नाइट एक्सवी एमटी रेड एडिशन, मैग्नाइट टर्बो एक्सवी एमटी रेड एडिशन और मैग्नाइट टर्बो एक्सवी सीवीटी रेड एडिशन में पेश किया जाएगा.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 8, 2022

हाइलाइट्स

    निसान इंडिया ने अपने निसान मैग्नाइट रेड एडिशन के लिए बुकिंग शुरू कर दी है और साथ ही घोषणा की है कि विशेष एडिशन 18 जुलाई, 2022 को देश में लॉन्च किया जाएगा. एक लाख से अधिक बुकिंग और 50,000 डिलेवरी के साथ, नई निसान मैग्नाइट रेड एडिशन देखने में आकर्षक होने के साथ-साथ एक्सटीरियर और इंटीरियर में ज्यादा उन्नयन फीचर्स के साथ आती है. निसान मैग्नाइट रेड एडिशन को तीन वेरिएंट्स- मैग्नाइट एक्सवी एमटी रेड एडिशन, मैग्नाइट टर्बो एक्सवी एमटी रेड एडिशन और मैग्नाइट टर्बो एक्सवी सीवीटी रेड एडिशन में पेश किया जाएगा.

    9ucgp8co

    निसान मोटर इंडिया के एमडी राकेश श्रीवास्तव ने कहा, "हम अपनी नई निसान मैग्नाइट रेड एडिशन की बुकिंग शुरू करने के लिए उत्साहित हैं. हमारी बड़ी, बोल्ड, सुंदर एसयूवी मैग्नाइट ने भारतीय बाजार के लिए निसान की वैश्विक एसयूवी विरासत के मूल्य को रेखांकित किया है, निसान मैग्नाइट लाल एडिशन एक युवा, समझदार ग्राहकों के लिए अद्वितीय ड्राइविंग अनुभव देने का वादा करती है. हमें विश्वास है कि निसान मैग्नाइट रेड का बोल्ड डिज़ाइन, पावर-पैक प्रदर्शन, आराम, उन्नत तकनीक और कनेक्टिविटी फीचर्स ग्राहकों को आकर्षित करेंगी और उन्हें  यादगार सफर देंगी.

    hv2aaolनिसान मैग्नाइट रेड एडिशन में व्हील आर्च और बॉडी साइड क्लैडिंग पर रेड हाइलाइट्स हैं

    निसान मैग्नाइट रेड एडिशन बाहरी एन्हांसमेंट के साथ आएगा जैसे फ्रंट ग्रिल, फ्रंट बंपर क्लैडिंग, व्हील आर्च और बॉडी साइड क्लैडिंग  पर रेड एक्सेंट दिये जाएंगे. इसके अलावा निसान मैग्नाइट रेड एडिशन बॉडी ग्राफिक्स, टेल डोर गार्निश, एलईडी स्कफ प्लेट और रेड एडिशन बैज के साथ आएगा. निसान मैग्नाइट रेड एडिशन को वायरलेस चार्जर और एम्बिएंट मूड लाइटिंग सहित तकनीकी विशेषताओं के साथ अपग्रेड किया गया है.

    3thdkj1o
    निसान मैग्नाइट रेड एडिशन दो रंग योजना में आएगा

    इसके अलावा, निसान मैग्नाइट रेड एडिशन वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ 8-इंच टचस्क्रीन, 7.0 फुल टीएफटी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एलईडी डीआरएल और 16-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील से लैस होगा. अन्य फीचर्स जैसे पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, एलईडी फॉग लैंप, व्हीकल डायनेमिक्स कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, ब्रेक असिस्ट और हिल स्टार्ट असिस्ट स्टैंडर्ड फिटमेंट के रूप में आएंगे.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल