carandbike logo

निसान इंडिया ने 50,000 मैग्नाइट बनाने का आंकड़ा पार किया

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Nissan Magnite Subcompact SUV Crosses The 50,000 Production Milestone
चेन्नई स्थित रेनॉल्ट-निसान ऑटोमेटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड से 50,000 हज़ार वीं निसान मैग्नाइट का उत्पादन कंपनी ने पूरा कर लिया है.इसके लिए कंपनी को महज 15 महीनों से भी कम समय लगा.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 22, 2022

हाइलाइट्स

    निसान मैग्नाइट, सब-कॉम्पैक्ट क्रॉसओवर वर्तमान में XE, XL, XV Exe, XV, XV प्रीमियम और XV प्रीमियम (O) सहित 6 वेरिएंट में पेश की गई है. जिसकी कीमत रु.5.76 से लेकर रु.10.20 लाख के बीच है. इसने भारतीय ऑटोमोटिव क्षेत्र में निसान की उपस्थिति को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.मैग्नाइट के लॉन्च के बाद से निसान इंडिया की बिक्री में भारी वृद्धि देखी गई है और निर्यात में भी काफी इजाफा हुआ है.

    यह भी पढ़ें: निसान ने भारत में 30,000 मैग्नाइट बेचने का कीर्तिमान हासिल किया
     

    7vrff7uk
    कंपनी के मुताबिक मैग्नाइट को अब तक एक लाख बुकिंग मिल चुकी हैं

    मैग्नाइट ने भारत में उत्पादन को लेकर बिक्री का एक नया मील का पत्थर हासिल किया है. कंपनी ने चेन्नई में अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से 50,000 मैग्नाइट को रोल-आउट किया.इस उत्पादन उपलब्धि को हासिल करने में निसान इंडिया को लगभग 15 महीने लगे.शीर्ष प्रबंधन और कपिल देव की मौजूदगी में प्लांट से 50,000वां मैग्नाइट निकाला गया.

    RNAIPL रेनॉल्ट-निसान ऑटोमेटिव इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के एमडी और सीईओ बीजू बालेंद्रन ने कहा, “हम COVID और सेमीकंडक्टर संकट से विपरीत परिस्थितियों के बावजूद 15 महीने से भी कम समय में 50,000वीं मैग्नाइट मील का पत्थर हासिल करने में सक्षम हैं. हमारे कर्मचारियों और आपूर्तिकर्ता भागीदारों ने इस संकट से उबरने के लिए नवीन रणनीतियों के साथ बहुत बड़ा योगदान दिया है. उन सभी के लिए धन्यवाद,हम एक टीम के रूप में चल रहे संकट को चुनौती देने के लिए आगे बढ़ते रहेंगे और जल्द से जल्द गुणवत्ता वाली कारों के साथ प्रतीक्षारत ग्राहकों को सपोर्ट करेंगे.”

    f39nqhn8
    निसान मैग्नाइट को कुछ वक्त पहले ग्लोबल एनकैप से सुरक्षा के लिए 4 स्टार की एडल्ट सुरक्षा रेटिंग प्राप्त हुई है

    निसान मैग्नाइट को 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ टर्बो में भी पेश किया गया है, जबकि पहला इंजन 72 hp की शक्ति और 96 Nm का टार्क प्रदान करती है, जबकि 1.0 लीटर टर्बो इंजन 100 एचपी की पावर और 160 एनएम का टॉर्क देता है. ट्रांसमिशन विकल्पों में सीवीटी विकल्प के साथ मानक के रूप में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स शामिल है.

    skk8r6fg
    मैग्नाइट में फीचर्स के तौर पर 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो एंड्राइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ आता है

    मैग्नाइट मे दिये जाने वाले फीचर्स में रियर व्यू कैमरा,एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और 60:40 स्प्लिट रियर सीटें शामिल हैं. इसमें रियर सेंट्रल आर्म रेस्ट और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स भी हैं. इसमें नया 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम गूगल मैप्स के माध्यम से ऑनबोर्ड नेविगेशन के साथ एंड्रॉइड आधारित है. यह स्प्लिट स्क्रीन व्यू और वीडियो प्लेबैक को भी सपोर्ट करता है. यह 16 इंच के ड्यूल टोन अलॉय के साथ आती है.
     

    Calendar-icon

    Last Updated on March 22, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल