carandbike logo

ओबेन रोर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 15 मार्च को होगी लॉन्च

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Oben Rorr Electric Motorcycle To Be Launched On March 15
बेंगलुरु स्थित ओबेन इलेक्ट्रिक अपनी पहली इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस मोटरसाइकिल 'रोर' को 15 मार्च, 2022 को लॉन्च करेगी.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 10, 2022

हाइलाइट्स

    बेंगलुरु स्थित ईवी स्टार्ट-अप, ओबेन इलेक्ट्रिक, 15 मार्च 2022 को भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल रोर लॉन्च करेगी. कंपनी का कहना है कि उसकी नई इलेक्ट्रिक परफॉर्मेंस बाइक पूरी तरह से भारत में डिजाइन और निर्मित की गई है. कंपनी का कहना है कि उसका फोकस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट में सस्टेनेबल मोबिलिटी सॉल्यूशंस मुहैया कराने पर है. यह उत्कृष्ट डिजाइन, प्रीमियम गुणवत्ता और विश्वसनीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स इन-हाउस विकसित करना चाहता है, और इस तरह भारत से एक वैश्विक ब्रांड बनाना चाहता है.

    यह भी पढ़ें : हीरो इलेक्ट्रिक और सन मोबिलिटी ने 2022-23 में 10,000 इलेक्ट्रिक स्वैपेबल टू-व्हीलर्स बनाने के लिए साझेदारी की

    नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ओबेन रोर 100 किमी प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार प्रदान करेगी और यह एक क्लास-लीडिंग बैटरी पैक के साथ आएगी, जो 200 किमी तक की रेंज पेश करेगी. हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल भी 3 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक में एक निश्चित बैटरी पैक होगा न कि एक स्वैपेबल सिस्टम. साथ ही इसे फास्ट चार्जर के द्वारा 2 घंटे में फ़ुल चार्ज किया जा सकेगा. अन्य तकनीकी फीचर्स का खुलासा होना बाकी है. इसके अतिरिक्त, नई ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत ₹ 1 लाख से ₹ 1.50 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच होगी.

    7cutkr18 नई ओबेन रोर इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत ₹ 1 लाख से ₹ 1.50 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच होगी.

    कंपनी ने 3-4 नए उत्पादों को पेश करने की अपनी योजना की भी घोषणा की है. ये नई इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें अलग-अलग सेगमेंट की जरूरतें पूरी करेंगी और इन्हें अगले दो सालों में पेश किया जाएगा. ओबेन का कहना है कि वह पूरे भारत में अपने चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने की भी योजना बना रही है, जो संभवतः स्थापित खिलाड़ियों के साथ रणनीतिक साझेदारी द्वारा विकसित किया जाएगा. कंपनी अपनी डीलरशिप और सर्विस नेटवर्क स्थापित करने की भी योजना बना रही है, लेकिन अभी इसके विवरण का खुलासा नहीं किया गया है.

    यह भी पढ़ें : टॉर्क क्रेटोस R फर्स्ट राइड रिव्यू

    ओबेन इलेक्ट्रिक की स्थापना मधुमिता और दिनकर अग्रवाल ने की है और यह यूपी स्थित 'वी फाउंडर्स सर्कल' द्वारा समर्थित है. इसे हाल ही में कृष्णा भूपाल, बोर्ड के सदस्य जीवीके पावर एंड इंफ्रा, शाजीकुमार देवकर, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, आईआईएफएल वेल्थ और अन्य निवेशकों से नई फंडिंग मिली है. अब तक, कंपनी वीसी फंडिंग के माध्यम से कुल $2.5 मिलियन (₹18,67,88,380) जुटा चुकी है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल