carandbike logo

2023 ओकिनावा ओखी-90 बदलावों के साथ हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 1.86 लाख

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Okinawa Okhi-90 Updated For 2023; Priced At Rs. 1.86 lakh
ओकिनावा ऑटोटेक ने ओखी-90 इलेक्ट्रिक स्कूटर को नए बैटरी पैक और नए फीचर्स के साथ पेश किया है.
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित जुलाई 18, 2023

हाइलाइट्स

    ओकिनावा ओखी-90 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 2023 के लिए जरूरी  बदलाव मिले हैं. ईवी को अब एक नया बैटरी पैक मिलता है जो नए AIS-156  3 मानदंडों के मुताबिक है. इसमें नए फीचर्स के साथ एक नई इलेक्ट्रिक मोटर भी दी जा रही है. स्कूटर के सभी बदलाव ओकिनावा के इटैलियन कंपनी टैसीटा के सहयोग से किए गए हैं. भारतीय ईवी बनाने वाली कंपनी अगले कुछ महीनों में अपने पूरे वाहन पोर्टफोलियो को बदलना शुरू करेगी. 2023 ओखी-90 की कीमत ₹1.86 लाख (एक्स-शोरूम) है और डिलेवरी सितंबर 2023 से शुरू होगी.

    2023 Okinawa Okhi 90 2

    ओखी-90 स्कूटर में अब एक नई एनकोडर-आधारित मोटर मिलती है जो बेहतर सवारी गुणवत्ता, आसान सर्विस अनुभव और बेहतर थर्मल मैनेजमेंट सिस्टम के साथ आती है. 2023 ओखी-90 80-90 किमी प्रति घंटे तक की गति तक पहुंच सकती है और प्रति चार्ज 160 किमी तक की रेंज दे सकती है. 2023 ओखी-90 ऑटो-कट फ़ंक्शन के साथ एक माइक्रो-चार्जर और रिजनरेटिव एनर्जी के साथ एक ई-एबीएस (इलेक्ट्रॉनिक-असिस्टेड ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ आता है.

     

    यह भी पढ़ें: ओकिनावा ने अपनी प्रेज़ स्कूटर रेंज को कई बदलावों के साथ पेश किया

     

    अन्य फीचर बदलाव में बिल्ट-इन नेविगेशन और ब्लूटूथ और मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी के साथ एक नया कलर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल शामिल है. यह कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट, टाइम डिस्प्ले और म्यूजिक कंट्रोल के साथ आता है. बदले हुए स्कूटर में लो स्पीड रिवर्स गियर भी मिलता है. सीट चौड़ी और लंबी है और सीट की ऊंचाई आरामदायक 803 मिमी है. स्कूटर का व्हीलबेस अब 1,520 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 175 मिमी तक बढ़ा दिया गया है.

    Calendar-icon

    Last Updated on July 18, 2023


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल