सिर्फ महिलाएं संभालेंगी दुनिया की सबसे बड़ी Ola इलेक्ट्रिक वाहन फैक्ट्री की कमान
हाइलाइट्स
ओला इलेक्ट्रिक की घोषणा है कि तमिलनाडु में जल्द शुरू होने वाले उत्पादन प्लांट को सिर्फ महिला कर्मचारियों द्वारा चलाया जाएगा जो दुनिया का सबसे बड़ा ईवी निर्माता प्लांट बनने वाला है. इस फैक्ट्री का संचालन सिर्फ महिलाओं द्वारा किया जाएगा और इसके लिए कंपनी 10,000 महिला कर्मचारियों को राजगार देने वाली है. भाविष ने यह भी कहा कि जब महिलाएं भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में बराबरी से काम करेंगी, तब भारत विश्व का नेतृत्व करेगा. उन्होंने कहा है कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की बहुत आवश्यक्ता है. महिला कर्मचारियों के पहले बैच को काम पर लगा दिया गया है.
कंपनी के चेयरमैन और ग्रुप सीईओ भविष अग्रवाल ने कहा कि ओला की नई इलेक्ट्रिक फ्यूचरफैट्री में काम करने के लिए 10,000 महिला कर्मचारियों को चुना जाएगा और दुनिया के सबसे बड़े ईवी प्लांट होने के साथ-साथ यह ब्रम्हांड का सबसे बड़ा प्लांट बनेगा जिसका संचालन पूरी तरह महिलाओं द्वारा किया जाएगा. ओला ईवी का प्लांट 500 ऐकड़ में बना होगा और शुरुआती दौर में यहां 10 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों का उत्पादन किया जाएगा. इसके बाद मांग और सेगमेंट में ग्रोथ के हिसाब से इस उत्पादन को 20 लाख यूनिट तक बढ़ाया जाएगा.
ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक दो-पहिया ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट्स में लॉन्च कर दी है जिसके बेस वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत रु 99,999 रखी गई है. ओला S1 प्रो ई-स्कूटर का टॉप मॉडल है जिसकी एक्सशोरूम कीमत रु 1,29,999 तय की गई है. फास्ट चार्जर की मदद से दोनों स्कूटर्स को 18 मिनट में 75 किमी चलाए जाने के लिए चार्ज किया जा सकता है. सामान्य चार्जिंग पॉइंट से S1 की बैटरी 4 घंटा 48 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज होती है, वहीं सामान्य चार्जर से S1 प्रो की बैटरी को 100 प्रतिशत चार्ज होने में 6 घंटा 30 मिनट लगता है. ओला S1 को कंपनी ने 5 रंगों में उपलब्ध कराया है और S1 प्रो के साथ रंगों के विकल्प बढ़कर 10 हो जाते हैं.