ओला इलेक्ट्रिक ने 10 लाख दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन बनाने का आंकड़ा छुआ; रोडस्टर X+ स्पेशल एडिशन भी हुआ पेश

कंपनी ने 2021 में निर्माण शुरू किया और चार वर्षों में यह उपलब्धि हासिल की है.
Calendar-icon

द्वारा ऋषभ परमार

clock-icon

1 मिनट पढ़े

Calendar-icon

प्रकाशित सितंबर 16, 2025

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Story

हाइलाइट्स

  • ओला ने 10 लाख यूनिट बनाने का आंकड़ा पार किया
  • रोडस्टर X+ का स्पेशल स्मारक एडिशन लॉन्च किया
  • ओला ने इस उपलब्धि का श्रेय S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर और रोडस्टर X की मांग को दिया

ओला इलेक्ट्रिक ने तमिलनाडु के कृष्णागिरी स्थित अपने प्लांट से 10 लाख यूनिट निर्माण का आंकड़ा पार करने की घोषणा की है. 2021 में वाहन बनाना शुरू करने वाली कंपनी ने चार साल से भी कम समय में यह उपलब्धि हासिल की है. ओला ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर और रोडस्टर X इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलों की मांग को दिया है.

Ola Electric 10 Lakh Unit Production Milestone 1

इस उपलब्धि का जश्न मनाने के लिए, कंपनी ने एक स्पेशल-एडिशन रोडस्टर X+ लॉन्च किया है. सीट, रिम्स और बैटरी पैक पर लाल रंग के एक्सेंट के साथ मिडनाइट ब्लू रंग में तैयार, X+ दो बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है: एक 4.5 kWh यूनिट और एक बड़ा 9.1 kWh पैक. छोटे पैक की रेंज 252 किमी IDC है, जबकि ओला का दावा है कि बड़ा यूनिट 501 किमी तक की रेंज दे सकता है.

 

यह भी पढ़ें: ओला S1 प्रो स्पोर्ट रु.1.50 लाख की शुरुआती कीमत पर हुआ लॉन्च

 

ओला ने बताया कि 9.1 kWh वैरिएंट में भारत में विकसित और निर्मित 4680-फॉर्मेट वाले 'भारत सेल' का इस्तेमाल किया जाएगा. कंपनी इन सेल को अपनी इलेक्ट्रिक वाहन तकनीक के अधिक स्थानीयकरण की दिशा में एक कदम के रूप में पेश कर रही है.

Ola S1 X

अपने वार्षिक 'संकल्प' कार्यक्रम में, ओला ने इन 4680 सेल्स पर आधारित दो वाहनों की भी घोषणा की, जिनमें 5.2 kWh पैक वाला S1 Pro+ और 9.1 kWh पैक वाला रोडस्टर X+ शामिल है. इनकी कीमतें क्रमशः रु.1.70 लाख और रु.1.90 लाख निर्धारित की गई हैं, और इनकी डिलेवरी इसी नवरात्रि से शुरू होने की उम्मीद है. इसके अलावा, S1 Pro स्पोर्ट को 5.2 kWh और 4 kWh बैटरी विकल्पों के साथ लॉन्च किया गया है, जिनकी शुरुआती कीमत रु.1.50 लाख है. इस मॉडल की डिलेवरी जनवरी 2026 में शुरू होने की योजना है.

Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

पुरानी कारों पर शानदार डील

सभी यूज़्ड कार देखें

लोकप्रिय ओला इलेक्ट्रिक मॉडल्स

अपकमिंग कार्स

अपकमिंग बाइक्स

और ज्यादा खोजें