carandbike logo

ओला फैक्ट्री के पहले चरण का निर्माण पूरा होने के करीब, जल्द शुरू होगा उत्पादन

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Ola Future Factory Phase 1 Construction Nears Completion, Production To Commence Soon Shares Bhavish Aggarwal
ओला ग्रुप के सह-संस्थापक और सीईओ भाविश अग्रवाल ने स्कूटर प्लांट की एक तस्वीर साझा की है, जिसके पहले चरण का निर्माण पूरा हो चुका है और यहां जल्द ही इलेक्ट्रिक स्कूटर का उत्पादन शुरू होगा.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 28, 2021

हाइलाइट्स

    इलेक्ट्रिक मोबिलिटी की ओर ओला इलेक्ट्रिक का बड़ा कदम ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च के साथ शुरू होगा और इसका लॉन्च पहले से कहीं ज्यादा करीब है. ओला के सह-संस्थापक और सीईओ, भाविश अग्रवाल ने हाल ही में इस नए प्लांट की एक तस्वीर साझा की है जिसके मुताबिक  फैक्ट्री पर काम ज़ोरों से चल रहा है और इसका पहले चरण लगभग पूरा होने वाला है. तमिलनाडु स्थित प्लांट जल्द ही उत्पादन शुरु करेगा और भारत और दुनिया के लिए ओला का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाएगा.

    ओला ग्रुप के भाविश अग्रवाल ने एक ट्वीट में लिखा, "सिर्फ 4 महीनों में, यह जगह एक एकड़ खाली चट्टानी जमीन से दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर फैक्ट्री में तब्दील हो गई है. ओला फ्यूचरफैक्ट्री फेज 1 पूरा होने वाला है! स्कूटर जल्द ही आ रहे हैं! टीम @OlaElectric द्वारा शानदार काम."

    एक बार असेंबली लाइन शुरू होने के बाद, यहां प्रति वर्ष 20 लाख यूनिट का उत्पादन हो सकेगा, जिसे सालाना 1 करोड़ यूनिट तक बढ़ाया जाएगा. चार महीने के रिकॉर्ड समय में बना कारख़ाना हरित होने का वादा करता है. इसमें 10 सामान्य असेंबली लाइनें होंगी. यह हर दो सेकंड में एक स्कूटर और हर रोज़ 25,000 बैटरी बनाने में सक्षम होगी.

    यह भी पढ़ें: ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर जल्द होगा देश में लॉन्च

    ओला फ्यूचर फैक्ट्री करीब रु 2400 करोड़ के निवेश से बन रही है. यह सुविधा शुरू में 2000 से अधिक लोगों के लिए रोजगार पैदा करने में सक्षम होगी, और पूरी तरह से चालू होने पर यह आंकडा 10,000 तक पहुंच जाएगा. सुविधा के निर्माण के लिए लगभग 1 करोड़ मानव-घंटे की योजना बनाई गई है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल