carandbike logo

ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में की गई लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 99,999

clock-icon

3 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Ola S1 Electric Scooter Launched In India Prices Begin Under 1 Lakh Rupees
दोनों वेरिएंट्स प्रदर्शन, रेन्ज, राइडिंग मोड्स की संख्या और रंगों के मामले में अलग हैं, हालांकि डिज़ाइन एक जैसी है. जानें 1 चार्ज में कितना चलेगी?
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित अगस्त 15, 2021

हाइलाइट्स

    ओला इलेक्ट्रिक ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक दो-पहिया ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर दो वेरिएंट्स में लॉन्च कर दी है जिसके बेस वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत रु 99,999 रखी गई है. ओला S1 प्रो ई-स्कूटर का टॉप मॉडल है जिसकी एक्सशोरूम कीमत रु 1,29,999 तय की गई है. दोनों वेरिएंट्स प्रदर्शन, रेन्ज, राइडिंग मोड्स की संख्या और रंगों के मामले में अलग-अलग हैं, हालांकि डिज़ाइन दोनों की एक जैसी है. S1 प्रो के साथ अलग से कुछ फीचर्स दिए गए हैं जो बेस मॉडल S1 में नहीं मिले हैं, इनमें वॉइस कंट्रोल, हिल होल्ड और क्रूज़ कंट्रोल शामिल हैं. S1 प्रो को क्विकशिफ्टर ऐक्सेलरेशन, बढ़ी हुई रेन्ज और तेज़ रफ्तार दी गई है.

    ir1lrhaओला S1 प्रो ई-स्कूटर का टॉप मॉडल है जिसकी एक्सशोरूम कीमत रु 1,29,999 तय की गई है

    ओला S1 की अधिकतम रफ्तार 90 किमी/घंटा है और एक चार्ज में 121 किमी रेन्ज के साथ 2 राइडिंग मोड्स - नॉर्मल और स्पोर्ट दिए गए हैं. S1 प्रो की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 115 किमी/घंटा है और एक चार्ज में यह 181 किमी रेन्ज देती है, यह तीन राइडिंग मोड्स - नॉर्मल, स्पोर्ट्स और हाईपर में आती है. S1 और S1 प्रो दोनों के साथ एक जैसा इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो 8.5 किलोवाट और 58 एनएम पीक टॉर्क बनाती है. S1 के साथ 2.98 किलोवाट बैटरी पैक दिया गया है, वहीं S1 प्रो को 3.97 किलोवाट का बैटरी पैक मिला है. S1 को जहां 0-40 किमी/घंटा रफ्तार पकड़ने में 3.6 सेकंड लगते हैं, वहीं S1 प्रो सिर्फ 3 सेकंड में यही रफ्तार पकड़ती है.

    s2vjqoc4ओला S1 को कंपनी ने 5 रंगों में उपलब्ध कराया है और S1 प्रो के साथ रंगों के विकल्प बढ़कर 10 हो जाते हैं

    फास्ट चार्जर की मदद से दोनों स्कूटर्स को 18 मिनट में 75 किमी चलाए जाने के लिए चार्ज किया जा सकता है. सामान्य चार्जिंग पॉइंट से S1 की बैटरी 4 घंटा 48 मिनट में 100 प्रतिशत चार्ज होती है, वहीं सामान्य चार्जर से S1 प्रो की बैटरी को 100 प्रतिशत चार्ज होने में 6 घंटा 30 मिनट लगता है. ओला S1 को कंपनी ने 5 रंगों में उपलब्ध कराया है और S1 प्रो के साथ रंगों के विकल्प बढ़कर 10 हो जाते हैं. इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को स्मार्ट व्हीकल कंट्रोल यूनिट के साथ ऑक्टा कोर प्रोसेसर, 3जीबी रैम और 4जी के ज़रिए हाई-स्पीड कनेक्टिविटी, वायफाय और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा रिवर्स पार्क असिस्ट, हिल होल्ड सिस्टम और क्रूज़ कंट्रोल S1 प्रो को दिए गए हैं. इलेक्ट्रिक स्कूटर को प्रॉक्सिमिटी लॉक/अनलॉक, रिमोट बूट लॉक/अनलॉक, ऑनबोर्ड नेविगगेशन, जिओ-फैंसिंग, मोबाइल फोन कॉल और मैसेज अलर्ट के साथ-साथ एंटी-थेफ्ट अलार्म सिस्टम दिया गया है.

    ये भी पढ़ें : सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर की प्री-बुकिंग ₹ 1,947 टोकन राशि के साथ होगी शुरू

    S1 और S1 प्रो के साथ 36 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है. S1 का भार 121 किग्रा है, वहीं S1 प्रो का वज़न 125 किग्रा है. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर को ट्यूबलर स्टील फ्रेम पर बनाया गया है और 12-इंच के एल्युमीनियम अलॉय व्हील्स इसे दिए गए हैं. कंपनी ने इसके अगले हिस्से में सिंगल फोर्क सस्पेंशल दिया है, वहीं पिछला हिस्सा मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ आया है. दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं और सामान्य रूप से कंबाइन्ड ब्रेकिंग सिस्टम मिला है. ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री 8 सितंबर 2021 से शुरू की जाएगी और अक्टूबर 2021 से यह ग्राहकों को मिलना शुरू हो जाएगी. भारत के 1000 शहरों में ओला ई-स्कूटर के दोनों वेरिएंट उपलब्ध कराए जाएंगे और ग्राहकों को स्कूटर की घर पहुंच सेवा भी दी जाएगी.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल