carandbike logo

दिल्ली में पुराने वाहनों को ज़ब्त करके सीधा भेजा जाएगा स्क्रैपिंग सेंटर

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Old Vehicles in Delhi Will Be Imponded and Directly Sent to Scrapping Centres
दिल्ली सरकार के नए फैसले के मुताबिक 10 साल पुराने डीजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को जब्त करने के बजाय सीधे स्क्रैप करने वाली कंपनी के प्लांट में भेजा जाएगा.
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 14, 2021

हाइलाइट्स

    शहर में प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. सरकार का मानना है कि बड़ी संख्या में लोग पुराने वाहन चला रहे हैं जो अधिक मात्रा में प्रदूषण फैलाते हैं. हिंदुस्तान अख़बार में आई एक ख़बर के मुताबिक अब दिल्ली की सड़कों पर खड़े और चल रहे 10 साल पुराने डीजल वाहन और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को जब्त करने के बजाय सीधे स्क्रैप करने वाली कंपनी के प्लांट में भेजा जाएगा. अभी तक पुराने वाहनों को जब्त करने के बाद परिवहन विभाग के पार्किंग स्थानों पर ले जाया जाता था.

    n9g9hrtअभी तक पुराने वाहनों को जब्त करने के बाद परिवहन विभाग के पार्किंग स्थानों पर ले जाया जाता था.

    दिल्ली परिवहन विभाग ने इसके लिए नई मानक संचालन प्रक्रिया जारी कर दी है. इसके अनुसार अब जब्त हुए वाहन सीधे स्क्रैप प्लांट में भेजे जाएंगे. यह स्क्रैप कंपनी की ज़िम्मेदारी होगी कि वह वाहन सार्वजनिक स्थान से उठाकर स्क्रैप प्लांट तक ले जाए और यह व्यवस्था निजी कारों के साथ टू-वीलर, तिपहिया और कमर्शियल वाहनों पर भी लागू होगी. परिवहन विभाग के अनुसार दिल्ली में 10 लाख से अधिक दोपहिया वाहनों ने प्रदूषण की जाँच नहीं कराई है.

    यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने नोएडा में मारुति सुजुकी टोयोत्सु वाहन स्क्रैपिंग सेंटर का उद्घाटन किया

    स्क्रैप करने वाली कंपनी को वाहन का पैसा बाजार भाव से सीधे पुराने वाहन मालिक को देना होगा. अगर ऐसे जब्त वाहन को लेकर कोई विवाद पैदा होता है तो प्रवर्तन टीम इस विवाद में नहीं पड़ेगी और मदद के लिए स्थानीय पुलिस से संपर्क करेगी. अधिकारियों ने बताया कि परिवहन विभाग की टीम और दिल्ली यातायात पुलिस ने 17 नवंबर से दिसंबर के पहले सप्ताह तक करीब 1,900 पुराने वाहनों को जब्त किया है. 

    48l8vdeoदिल्ली यातायात पुलिस ने 17 नवंबर से दिसंबर के पहले सप्ताह तक करीब 1,900 पुराने वाहनों को जब्त किया है.

    दिल्ली परिवहन विभाग ने इस तरह के वाहनों को स्‍क्रैप कराने ल‍िए सात कंपन‍ियों को अध‍कृत क‍िया है. विभाग ने एक सार्वजनिक नोटिस में स्पष्ट किया है कि सभी प्रकार के वाहनों के पंजीकरण प्रमाण पत्र 15 साल के लिए वैध हैं लेकिन डीजल वाहन दिल्ली में 10 साल से अधिक नहीं चल सकते. दिल्ली में वर्तमान में 38 लाख के क़रीब वाहन 15 साल से अधिक पुराने हैं. इसमें पुराने पेट्रोल वाहनों की संख्या 30 लाख से अधिक है, जबकि 15 साल पुराने डीजल वाहनों की संख्या 1.5 लाख है.

    सूत्र

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल