पेट्रोल-डीज़ल के दाम में फिर इज़ाफा, राजस्थान के श्रीगंगानगर में सबसे महंगा ईंधन
हाइलाइट्स
पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें आसमान छू रही हैं और अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी हैं. दो दिन थमने के बाद देशभर में फिर से ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है. हालिया इज़ाफे में पेट्रोल की कीमत 37 पैसा प्रति लीटर बढ़ा दी गई है जिससे दिल्ली में दाम अबतक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुके हैं. दिल्ली में 35 पैसा बढ़कर पेट्रोल की नई कीमत अब रु 99.16 प्रति लीट हो गई है, वहीं डीज़ल की कीमत रु 89.18 प्रति लीटर बनी हुई है. मुंबई की बात करें तो पेट्रोल 34 पैसे बढ़कर रु 105.24 प्रति लीटर बिक रहा है, वहीं डीज़ल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
3 जुलाई 2021 को 6 बड़े शहरों में पेट्रोल-डीज़ल के दाम
शहर | पेट्रोल | डीज़ल |
दिल्ली | रु 99.16 | रु 89.18 |
मुंबई | रु 105.24 | रु 96.72 |
चेन्नई | रु 100.13 | रु 93.72 |
कोलकाता | रु 99.04 | रु 92.03 |
बेंगलुरु | रु 102.48 | रु 94.54 |
हैदराबाद | रु 103.05 | रु 97.20 |
देश के 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पेट्रोल की कीमत रु 100 प्रति लीटर के पार पहुंच चुकी है जिनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, बिहार, केरल, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और लद्दाख शामिल हैं. मध्य प्रदेश के रीवा और अनूपपुर में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत क्रमशः रु 110.01 और रु 109.65 तक पहुंच चुकी है. हालांकि डीज़ल की कीमतों में बदलाव नहीं किया गया है और यह क्रमशः रु 100.42 प्रति लीटर और रु 99.98 प्रति लीटर बनी हुई हैं. महाराष्ट्र के परभणी में पेट्रोल रु 107.56 प्रति लीटर और डीज़ल रु 97.47 प्रति लीटर बिक रहा है. राजस्थान के श्रीगंगानगर में ईंधन अब भी सबसे महंगा है और यहां पेट्रोल रु 110.40 प्रति लीटर और डीज़ल 102.42 प्रति लीटर पर पहुंच चुका है.
ये भी पढ़ें : TVS आईक्यूब इलेक्ट्रिक स्कूटर पुणे में की गई लॉन्च, कीमत ₹ 1.11 लाख
इंडियन ऑयन कॉर्पोरेशन, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम देश की सबसे बड़ी तीन ईंधन विक्रेता कंपनियां हैं. ये तीनों घरेलू स्तर पर बिकने वाले पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में विदेशी विनिमय दर में लगातार होते बदलावों के आधार पर बदलाव करती हैं. इसके अलावा अलग-अलग राज्यों में ईंधन की अलग-अलग कीमतों का कारण राज्य द्वारा लगाए जाने वाले वैल्यू ऐडेड टैक्स या वैट हैं. बता दें कि रोज़ाना सुबह 6 बजे ईंधन विक्रेता कंपनियों द्वारा पेट्रोल-डीज़ल की कीमतों में बदलाव किया जाता है.