carandbike logo

पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें 18 दिनों के बाद बढ़ाई गईं

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Petrol And Diesel Prices Hiked Across India After 18-Day Pause
दिल्ली में पेट्रोल की दरों में 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है जबकि डीज़ल के दाम 18 पैसे प्रति लीटर बढ़े हैं.

हाइलाइट्स

    18 दिनों के ठहराव के बाद, सरकारी तेल कंपनियों ने मंगलवार को पूरे देश में ईंधन दरों में वृद्धि की है. इसके बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमतें 15 पैसे प्रति लीटर बढ़कर रु 90.55 प्रति लीटर पर पहुंच गई हैं. दूसरी ओर, राष्ट्रीय राजधानी में डीज़ल के दाम 18 पैसे प्रति लीटर बढ़कर रु 80.91 प्रति लीटर पर आ गए हैं. ईंधन दरों को पिछली बार 15 अप्रैल, 2021 को बदला गया था, जब पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में 16 पैसे और 14 पैसे प्रति लीटर की कमी हुई थी.

    7bh32a6g

    24 मार्च, 2021 से पेट्रोल और डीज़ल की दरों में 77 पैसे प्रति लीटर और 74 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है. 

    मुंबई में ग्राहकों को अब एक लीटर पेट्रोल के लिए रु 96.95 का भुगतान करना होगा, यहां 12 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. वहीं डीज़ल की दर 17 पैसे प्रति लीटर बढ़कर रु 87.98 प्रति लीटर हो गई है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 12 पैसे बढ़ाकर रु 92.55 प्रति लीटर कर दी गई है, और डीज़ल की कीमत अब रु 85.90 प्रति लीटर हो गई है.

    यह भी पढ़ें: तेल बचाने वाली 5 सबसे अच्छी पेट्रोल कारें जिनकी कीमत है ₹ 10 लाख से कम

    कोलकाता में, पेट्रोल और डीज़ल की कीमत अब रु 90.76 प्रति लीटर और रु 83.78 प्रति लीटर है. बेंगलुरु में पेट्रोल अब रु 93.60 प्रति लीटर और डीज़ल रु 85.81 प्रति लीटर पर है.

    24 मार्च, 2021 से पेट्रोल और डीज़ल की दरों में 77 पैसे प्रति लीटर और 74 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई है. इन कीमतों में कटौती से पहले, 2021 में ही इनकी कीमतों में रु 7.46 और रु 7.60 प्रति लीटर की वृद्धि देखी गई थी. ईंधन की कीमतों में परिवर्तन सुबह 6 बजे से लागू किया जाता है.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल