फिर बढ़ाई गई पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें, मुंबई में 1 लीटर पेट्रोल Rs. 102 के करीब
हाइलाइट्स
भारत में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई है. ताज़ा बढ़ोतरी में पेट्रोल और डीज़ल दोनों के दाम 25 पैसा प्रति लीटर बढ़ा दिए गए हैं. इससे दिल्ली में इंधन की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुकी है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मुताबिक दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत रु 95.56 पहुंच चुकी है, वहीं डीज़ल के दाम रु 86.47 प्रति लीटर हो गए हैं. पिछले 9 दिन में एक लीटर पेट्रोल की कीमत रु 1.40 बढ़ी है. सभी राज्यों में इंधन की कीमतें बदली हुई हैं जिसकी वजह राज्य सरकार द्वारा लगाया जाने वाला वैट या वैल्यू ऐडेड टैक्स है.
पांच मुख्य शहरों में 9 जून 2021 को पेट्रोल-डीज़ल की कीमतें
शहर | पेट्रोल | डीज़ल |
दिल्ली | रु 95.56 | रु 86.47 |
मुंबई | रु 101.76 | रु 93.85 |
चेन्नई | रु 96.94 | रु 91.15 |
कोलकाता | रु 95.52 | रु 89.32 |
बेंगलुरु | रु 98.75 | रु 91.67 |
मुंबई में पेट्रोल के दाम रु 102 प्रति लीटर के करीब पहुंच रहे हैं, फिलहाल यह रु 101.76 प्रति लीटर बेचा जा रहा है. डीज़ल की बात करें तो यह रु 93.85 प्रति लीटर पहुंच चुका है जिसमें 27 पैसा/लीटर इज़ाफा हुआ है. बाकी महानगरों में भी इसी दर से इंधन की कीमतें बढ़ी हैं. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 24 पैसा बढ़कर रु 95.52 प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीज़ल रु 89.32 प्रति लीटर पहुंच गया है. चेन्नई में जहां पेट्रोल रु 96.94 प्रति लीटर बिक रहा है, वहीं डीज़ल के दाम रु 91.15 प्रति लीटर तक पहुंच चुके हैं. बेंगलुरु में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें क्रमशः रु 98.75 और रु 91.67 प्रति लीटर तक पहुंच चुकी है.
राजस्थान के श्रीगंगानगर में अब भी इंधन के दाम सबसे ज़्यादा बने हुए हैं, यहां पेट्रोल रु 106.64 प्रति लीटर तक पहुंच गया है, वहीं डीज़ल के दाम रु 99.50 प्रति लीटर तक पहुंच गए हैं और सैकड़े के बहुत नज़दीक हैं. इसके ठीक पीछे मध्यप्रदेश के अनूपपुर और रीवा जिले का नंबर आता है जहां पेट्रोल की कीमत क्रमशः रु 106.29 और रु 105.93 प्रति लीटर पहुंच गई है, दूसरी ओर डीज़ल के दाम क्रमशः रु 97.44 और रु 97.11 प्रति लीटर पर आ गए हैं.
ये भी पढ़ें : विश्व पर्यावरण दिवसः सबसे अच्छे पांच इलेक्ट्रिक दो-पहिया जो आप भारत में खरीद सकते हैं
भारत में बाकी शहर जहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत रु 100 के पार पहुंच चुकी है उनमें औरंगाबाद, कोल्हापुर, नाशिक, नागपुर, थाणे, पुणे, नवी मुंबई, जैसलमेर, बांसवाड़ा, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रत्नागिरी, लेह, परभणी शामिल हैं. बता दें कि राजस्थान में इंधन पर सबसे ज़्यादा वैल्यू ऐडेड टैक्स या कहें तो वैट लगाया जाता है, इसके बाद मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना का नंबर आता है.