carandbike logo

80 पैसे/लीटर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, 2022 में पहली बार बढ़े दाम

clock-icon

1 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Petrol And Diesel Prices Increased By 80 Paise Per Litre
137 दिनों के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसों की बढ़ोतरी की गई है
author

द्वारा ऋषभ परमार

Calendar-icon

प्रकाशित मार्च 22, 2022

हाइलाइट्स

    लंबे समय के बाद पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा किया गया है. 137 दिनों के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80 पैसों की बढ़ोतरी की गई है. ये बढ़े हुए दाम 22 मार्च यानी आज सुबह 6 बजे से लागू हो जाएंगे. दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत ₹ 95.41 से बढ़कर ₹ 96.21 हो गई है. जबकि डीजल की कीमत ₹ 86.67 से बढ़कर आज ₹ 87.47 प्रति लीटर हो गई है. इसके अलावा मुंबई में नए दरें लागू करने के बाद पेट्रोल की कीमत ₹ 109.98 से बढ़कर ₹ 110.82 प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल की कीमत ₹ 94.14 से बढ़कर ₹ 95 हो गई है. 

    msuj4q58दिल्ली में आज डीजल की कीमत ₹ 86.67 से बढ़कर ₹ 87.47 प्रति लीटर हो गई है.

    राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल और डीजल के भाव ऐसे समय में बढ़ाए गए हैं, जब इंटरनेशनल मार्केट में ब्रेंट ऑयल का भाव गिरावट के साथ 100 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है. बता दें कि रूस-यूक्रेन तनाव के बाद कच्चे तेल का भाव 130 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंच गया था, उस समय विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय बाजार में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की गई थी.

    पेट्रोल और डीजल कीमतों में वृद्धि के बाद कोलकाता में आज पेट्रोल की कीमत ₹105.51 प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीजल की कीमत ₹ 90.62 प्रति लीटर हो गई है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत ₹102.16 प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीजल की कीमत ₹ 92.19 प्रति लीटर हो गई है. पटना में पेट्रोल की कीमत ₹ 105.90 प्रति लीटर हो गई है, वहीं डीजल की कीमत ₹ 91.09 प्रति लीटर हो गई है. हैदराबाद में पेट्रोल की कीमत ₹ 108.20 प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल की कीमत ₹ 94.62 प्रति लीटर हो गई है.

    Calendar-icon

    Last Updated on March 22, 2022


    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल