carandbike logo

भारत में 10वें दिन लगातार घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें प्रतिलीटर इंधन की कीमत

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Petrol And Diesel Prices Slashed For Tenth Consecutive Day
दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम क्रमशः 21-22 पैसे/लीटर और डीजल की कीमत 15-16 पैसे/लीटर कम हुई है. टैप कर पढ़ें पूरी खबर...
author

द्वारा कारएंडबाइक टीम

Calendar-icon

प्रकाशित जून 8, 2018

हाइलाइट्स

    कुछ समय के लिए पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छूने के बाद अब कम हो रही हैं और आज भारत में इंधन की कीमतों में 10वें दिन लगातार कमी दर्ज की गई है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमशः 21-22 पैसे/लीटर और डीजल की कीमत 15-16 पैसे/लीटर कम हुई है. दिल्ली में अभी पेट्रोल के दाम 77.42 रुपए/लीटर और डीजल के दाम 68.58 रुपए/लीटर हो गई है. गुरूवार को पेट्रोल की कीमत 77.63 रुपए/लीटर थी और डीजल की कीमत 68.73 रुपए/लीटर थी. दिल्ली के अलावा पेट्रोल की बदली हुई कीमतें कोलकाता - 80.07 रुपए/लीटर, मुंबई - 85.24 रुपए/लीटर और चेन्नई - 80.37 रुपए/लीटर है.

    ये भी पढ़ें : 16वें दिन लगातार बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें, दिल्ली में पेट्रोल ₹ 78 पार
     
    डीजल की बात करें तो महानगरों में डीजल की बदली हुई कीमतें कोलकाता - 71.13 रुपए/लीटर, मुंबई - 73.02 रुपए/लीटर और चेन्नई में यह कीमत 72.40 रुपए/लीटर हो गई है. कुछ समय पहले ही पेट्रोल-डीजल की कीमतें अबतक के अपने सबसे महंगे दाम पर बिक रहे थे और पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 16वीं बार लगातार बढ़ाई गई थी. ऐसे में दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत 78.43 रुपए पर पहुंच गई थी, वहीं मुंबई में प्रति लीटर पेट्रोल 86.24 रुपए में बिक रहा था. डीजल की कीमत दिल्ली में 69.31 रुपए/लीटर और मुंबई में 73.79 रुपए/लीटर पर पहुंच गई है.

    ये भी पढ़ें : 10वें दिन लगातार बढ़ीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें, दिल्ली में पेट्रोल ₹ 77 के पार
     
    बहरहाल, इस स्थिति में सिर्फ केरल की राज्य सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 1 रुपए/लीटर की राहत देने का फैसला लिया था. यह बदली हुई कीमत केरल में 1 जून 2018 से लागू कर दी गई है. केरल के मुख्यमंत्री पिनरयी विजयन ने इंध की कीमतें कम करते समय घोषणा की थी कि ग्राहकों को राहत देने के लिए टैक्स में कमी करने का फैसला लिया गया है. केरल भारत का इकलौता ऐसा राज्य बना है जिसने अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने के बाद भी इंधन की कीमतों में ग्राहाकों के लिए कम करके रखा.
     
    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल