carandbike logo

पेट्रोल, डीज़ल की कीमतों में लगातार छठे दिन बढ़ोतरी, दरें दो साल में सबसे ऊपर

clock-icon

2 मिनट पढ़े

हमें फॉलो करें

google-news-icon
Petrol, Diesel Prices Hiked For Sixth Consecutive Day, Rates Hit Two Year High
दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की दरें 30 पैसे बढ़कर रु 83.71 प्रति लीटर पर हैं और और डीज़ल के दाम 26 पैसे बढ़कर रु 73.87 प्रति लीटर पर पहुंच गए हैं.
author

द्वारा कारएंडबाइक-टीम

Calendar-icon

प्रकाशित दिसंबर 7, 2020

हाइलाइट्स

    सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार को एक बार फिर छटे दिन लगातार सभी मेट्रो शहरों में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में वृद्धि की है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल और डीज़ल की कीमत 30 पैसे और 26 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ गई हैं. पिछले सोलह दिनों में, दरों में 15 अवसरों पर बढ़ोतरी की गई है. इसमें कुल मिलाकर पेट्रोल के लिए रु 3.05 प्रति लीटर और डीज़ल रु 3.42 प्रति लीटर बढ़ोतरी देखी गई है. नई कीमतों सोमवार सुबह 6 बजे से लागू की गई हैं.

    यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक और बायो-फ्यूल पर चलने वाली टू-व्हीलर टैक्सी अब होंगी हकीकत

    mrndt438

    तेल कंपनियां पेट्रोलियम उत्पादों की दरों में 20 नवंबर, 2020 से बदलाव कर रही हैं.

    रविवार को मुवई में पेट्रोल की कीमतें रु 90 प्रति लीटर के पार और डीज़ल के दाम रु 80 प्रति लीटर के पार चले गए थे. सोमवार को यह कीमतें बढ़कर रु 90.34 और 80.51 प्रति लीटर हो गई हैं. दिल्ली में ग्राहकों को आज पेट्रोल के लिए रु 83.71 प्रति लीटर और एक लीटर डीज़ल के लिए रु 73.87 का भुगतान करना पड़ रहा है. कोलकाता में पेट्रोल का मूल्य रु 84.90 प्रति लीटर से बढ़कर रु 85.19 प्रति लीटर और डीज़ल का दाम रु 77.44 प्रति लीटर हो गया है. चेन्नई और बेंगलुरु दोनो में, पेट्रोल रु 86.51 प्रति लीटर पर बिक रहा है. दूसरी ओर, इन दोनो शहरों में डीज़ल रु 79.21 और रु 78.31 प्रति लीटर पर रहा.

    l4hnb0to

    हालिया दिनों में कुल मिलाकर पेट्रोल रु 3.05 प्रति लीटर और डीज़ल रु रु 3.42 प्रति लीटर महंगे हुए हैं.

    तेल कंपनियां पेट्रोलियम उत्पादों की दरों में 20 नवंबर, 2020 से बदलाव कर रही हैं. उससे पहले पेट्रोल की कीमतों को 58 दिन और डीज़ल की दरों को 48 दिन तक बदला नहीं किया गया था.

    Stay updated with automotive news and reviews right at your fingertips through carandbike.com's WhatsApp Channel.

    अपकमिंग मॉडल