पेट्रोल, डीज़ल के दाम फिर बढ़े, दिल्ली में डीज़ल Rs. 86 प्रति लीटर के पार

हाइलाइट्स
सरकारी तेल कंपनियों ने सोमवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में बढ़ोतरी की है. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 28 पैसे प्रति लीटर महंगा होकर ₹ 95.31 प्रति लीटर पर आ गया है, जबकि डीज़ल की कीमतें 27 प्रति लीटर बढ़कर ₹ 86.22 प्रति लीटर हो गईं हैं. मुंबई में, पेट्रोल पहले ही ₹ 101 प्रति लीटर के निशान को पार कर चुका है, और आज ₹ 101.52 प्रति लीटर पर बिक रहा है जबकि डीज़ल की कीमतें ₹ 93.58 प्रति लीटर पर पहुंच गई हैं.

मुंबई में, पेट्रोल पहले ही ₹ 101 प्रति लीटर के निशान को पार कर चुका है.
चेन्नई में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें अब ₹ 96.71 प्रति लीटर और ₹ 90.66 प्रति लीटर हैं. कोलकाता में पेट्रोल की कीमत ₹ 95.28 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीज़ल की नई कीमत अब ₹ 89.07 रुपये प्रति लीटर है. बेंगलुरु में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतें ₹ 98.49 प्रति लीटर और ₹ 91.41 प्रति लीटर तक पहुंच गई हैं.
यह भी पढ़ें: तेल बचाने वाली 5 सबसे अच्छी पेट्रोल कारें जिनकी कीमत है ₹ 10 लाख से कम
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में पेट्रोल और डीज़ल ₹ 106.37 प्रति लीटर और ₹ 97.17 प्रति लीटर की नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं. मध्य प्रदेश के रीवा और अनूपपुर जिलों में पेट्रोल ₹ 105.67 और ₹ 106.03 प्रति लीटर है. वहीं, डीज़ल की कीमत ₹ 96.84 प्रति लीटर और ₹ 97.17 प्रति लीटर हैं.
अन्य शहर जहां पेट्रोल की दरें पहले ही ₹ 100 प्रति लीटर को पार कर चुकी हैं, उनमें नवी मुंबई, जैसलमेर, बांसवाड़ा, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, रत्नागिरी, औरंगाबाद, कोल्हापुर, नासिक, नागपुर, ठाणे, पुणे, परभणी और लेह शामिल हैं.